AWL Agri Business से अदाणी ग्रुप का एग्जिट, बाकी बची हुई हिस्सेदारी भी ब्लॉक डील में बेची

AWL Agri Business Stake Sale: AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का पुराना नाम अदाणी विल्मर लिमिटेड था। अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी ग्रुप और विल्मर इंटरनेशनल का जॉइंट वेंचर है। कंपनी का शेयर 18 जुलाई को बीएसई पर 274.60 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार को 11 किस्तों में AWL एग्री बिजनेस में कुल 13,54,82,400 इक्विटी शेयर बेचे।

अदाणी समूह ने AWL एग्री बिजनेस में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया है। इसके तहत कुछ हिस्सेदारी की बिक्री इस साल जनवरी में हुई थी। उसके बाद 17 जुलाई को ग्रुप ने सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल को और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 275 रुपये प्रति शेयर की दर से 7150 करोड़ रुपये में बेची। इसके बाद 18 जुलाई को ब्लॉक डील में अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने बाकी बची हुई 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी भी 3732 करोड़ रुपये में बेच दी। यह सौदा खुले बाजार में लेनदेन के जरिए हुआ। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है।

AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का पुराना नाम अदाणी विल्मर लिमिटेड था। अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी ग्रुप और विल्मर इंटरनेशनल का जॉइंट वेंचर है। AWL एग्री बिजनेस, फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद बेचती है।

BSE पर बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार को 11 किस्तों में AWL एग्री बिजनेस में कुल 13,54,82,400 इक्विटी शेयर बेचे। शेयरों की यह संख्या, कंपनी में 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस लेनदेन की कुल वैल्यू लगभग 3,732.54 करोड़ रुपये रही। सौदा 275.50 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर हुआ।


कौन रहा इस हिस्सेदारी का खरीदार

दुबई स्थित शाजैतन इनवेस्टमेंट FZCO ने AWL एग्री बिजनेस में 11.07 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर या 8.52 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,049.99 करोड़ रुपये में खरीदी। क्वांट म्यूचुअल फंड (एमएफ), IDFC एमएफ, बंधन एमएफ, जुपिटर फंड मैनेजमेंट, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, अमेरिका स्थित सस्क्वेहन्ना इंटरनेशनल ग्रुप, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, वैनगार्ड और सिंगापुर स्थित ड्यूरो कैपिटल ने भी शेयर खरीदे।

Suzlon Energy पर अब Motilal Oswal MF ने लगाया दांव, खरीदी इतनी शेयरहोल्डिंग; कीमत 3 साल में 1000% चढ़ी

जनवरी में हिस्सेदारी बिक्री के लिए आया था OFS

इससे पहले जनवरी 2025 में AWL Agri Business में हिस्सेदारी बिक्री के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया गया था। बेस ऑफर 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी (17.54 करोड़ शेयर) का था। साथ ही 1.96 करोड़ शेयरों (1.51 प्रतिशत) तक अधिक खरीद (ओवरसब्सक्रिप्शन) का विकल्प था। कहा गया था कि इस तरह पेशकश में रखे गए शेयरों की कुल संख्या 19.50 करोड़ (15.01 प्रतिशत) तक हो जाएगी। OFS में भी शेयर बिक्री 275 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर की गई।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने दिसंबर 2024 में AWL Agri Business या अदाणी विल्मर में पूरी 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट करने की घोषणा की थी। कहा था कि हिस्सेदारी बिक्री दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए अदाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी। दूसरे चरण के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस ने एक समझौता किया। कहा गया था कि समझौते के तहत लेंस, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अदाणी विल्मर के इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। यह खरीद बाकी बची हुई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी की रहेगी।

शेयर पर ब्रोकरेज का तर्क

कंपनी का शेयर 18 जुलाई को BSE पर 274.60 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के लिए ICICI डायरेक्ट ने 'बाय' रेटिंग के साथ 360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है। नुवामा ने 'बाय' रेटिंग के साथ 397 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 35700 करोड़ रुपये के करीब है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 19, 2025 6:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।