Credit Cards

Gainers & Losers:21 नवंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

UPL का शेयर आज 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। केमिकल कंपनी यूपीएल ने अपनी हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज में पीई इंवेस्टमेंट फर्म अल्फा वेव ग्लोबल के 35 करोड़ डॉलर (करीब 2950 करोड़ रुपये) के रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने 3378 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का ऐलान किया

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

US कोर्ट में अदाणी पर लगे आरोपों से बाजार में निराशा देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, रियल्टी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरकर बंद हुए। मेटल, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादागिरावट रहा। PSE, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 168.60 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

One97 Communications | CMP: Rs 844 | शेयर आज 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 21 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से 18 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम पर चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है, जो फर्म के सरवाइवल रिस्क्स के बारे में चर्चा से फर्म के लिए बुल एंड बियर केस सिनेरियो की चर्चा में बदल गया है।

Indian Hotels Company | CMP: Rs 785 | शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। इसी हफ्ते कंपनी ने साल 2030 का रोडमैप पेश किया था, जिसे शेयर को लेकर बाजार में उत्साह काफी बढ़ गया है।इंडियन होटल्स पर बाजार इतना बुलिश क्यों हैं इस पर नजर डालें तो इंडियन होटल्स के मेगा प्लान 2030 ने बाजार को खुश कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपना आय में दोगुना बढ़ोतरी करने की है। कंपनी इस अवधि में अपना पोर्टफोलियो डबल करने पर काम कर रही है। कंपनी लक्ष्य है कि 2030 तक उसके पास 700+ होटल्स हों।


UPL | CMP: Rs 556 | आज शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। केमिकल कंपनी यूपीएल ने अपनी हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज में पीई इंवेस्टमेंट फर्म अल्फा वेव ग्लोबल के 35 करोड़ डॉलर (करीब 2950 करोड़ रुपये) के रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने 3378 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का ऐलान किया। साथ बही एडवांटा में अल्फा वेव ग्लोबल 12.5% हिस्सा खरीदेगी। अल्फा वेव , एडवांटा एंटरप्राइजेज में $350 Mn निवेश करेगी। UPL एडवांटा में 8.93% हिस्सा $250 Mn में बेचेगी।

Adani Group Stocks | अमेरिका की एक अदालत में गौतम अदाणी के खिलाफ आरोप तय होने से अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20% तक की भारी गिरावट देखने को मिला। दरअसल अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत की पेशकश की साजिश में शामिल हैं। घूस का वादा भारतीय सरकारी अधिकारियों को किया गया। अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगा है।

PSP Projects | CMP: Rs 609 | आज यह शेयर 9 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप की पीएमसी सब्सिडियरी अदाणी इन्फ्रा (भारत) ने PSP प्रोजेक्ट्स के मौजूदा प्रमोटर प्रह्लादभाई एस पटेल से पीएसपी प्रोजेक्ट्स की 30.07% हिस्सेदारी 685.4 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए सौदा किया है। अभी प्रह्लादभाई एस पटेल और उनके परिवार की कंपनी में 60.14% हिस्सेदारी है। अदाणी इन्फ्रा ने PSP में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 661.8 करोड़ रुपये के एक ओपन ऑफर का भी ऐलान किया है जो 642.06 रुपये के भाव पर होगा।

PSU Banks | अमेरिका की एक अदालत में गौतम अदाणी के खिलाफ आरोप तय होने से अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20% तक की भारी गिरावट देखने को मिला। अदाणी पर लगे आरोपों का असर बैंकिंग शेयरों पर भी दिखा, खास तौर पर अदाणी ग्रुप की फर्मों को कर्ज देने वाले बैंक इससे प्रभावित नजर आए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर 7 पर्सेंट तक गिर गए। निफ्टी बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 1 से 3 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि प्राइवेट बैंकों के शेयरों की परफॉर्मेंस गिरावट के बावजूद अपेक्षाकृत बेहतर रही।

Dr Reddy's Laboratories | CMP: Rs 1,193 | आज यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। हैदराबाद यूनिट को US FDA से 7 आपत्तियां मिली। 13 से 19 नवंबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।