Aditya Birla Fashion And Retail: क्या सच में 67% टूटा है शेयर? क्यों दिख रही है इतनी बड़ी गिरावट

Aditya Birla Fashion Share Price: डीमर्जर को ABFRL के बोर्ड ने पिछले साल मंजूरी दी थी। कंपनी ने प्रमोटर पार्टिसिपेशन के साथ डीमर्जर के 12 महीनों के अंदर 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। आदित्य बिड़ला फैशन का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये है

अपडेटेड May 22, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
ABFRL के पात्र शेयरहोल्डर्स को ABLBL के इक्विटी शेयर, अरेंजमेंट स्कीम के हिस्से के रूप में अलॉट किए जाएंगे।

Aditya Birla Fashion Stock Price: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर की कीमत में 22 मई को BSE पर 67 प्रतिशत की कमी देखी गई। हालांकि इसे वास्तव में गिरावट नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह किसी बुरी खबर या किसी निगेटिव डेवलपमेंट के चलते नहीं है। बल्कि इसलिए है क्योंकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) का डीमर्जर हो रहा है। इससे निकलने वाली एक अलग एंटिटी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (ABLBL) की शेयर बाजार में अलग से लिस्टिंग होगी। इस डीमर्जर को लेकर ABFRL के पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए 22 मई 2025 रिकॉर्ड डेट है और शेयर का प्राइस एडजस्ट हुआ है।

इस प्राइस एडजस्टमेंट के चलते ABFRL के शेयर की कीमत BSE पर पिछले बंद भाव 269.15 रुपये से 64 प्रतिशत की कमी के साथ 97 रुपये पर खुली। इसके बाद कीमत 88.40 रुपये के लो तक गई, जो कि अब इसका 52 वीक का नया लो है। कारोबार बंद होने पर शेयर 89.85 रुपये पर सेटल हुआ। यह इसके पिछले बंद भाव से 66.6 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 7 प्रतिशत कम है। कंपनी का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये है। डीमर्जर को ABFRL के बोर्ड ने पिछले साल मंजूरी दी थी।

ABLBL के शेयरों के अलॉटमेंट के लिए क्या है रेशियो


Aditya Birla Fashion and Retail के पात्र शेयरहोल्डर्स को ABLBL के इक्विटी शेयर, अरेंजमेंट स्कीम के हिस्से के रूप में अलॉट किए जाएंगे। स्कीम के तहत 22 मई 2025 तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास ABFRL के शेयर होंगे, उन्हें उनके पास मौजूद ABFRL के हर 1 शेयर पर ABLBL का 1 शेयर मिलेगा। ABLBL के शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट कराने का प्लान है।

डीमर्जर के बाद किस कंपनी के पास कौन से ब्रांड

ABLBL के कारोबार के तहत Louis Philippe और Van Heusen, पीटर इंग्लैंड, एलन सोली, Reebok जैसे ब्रांड होंगे। कंपनी को सालाना 10-11 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान है। वहीं आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के तहत अब Masstige & Value Retail, पैंटालून्स, स्टाइलअप, सब्यसाची, शांतनु एंड निखिल, हाउस ऑफ मसाबा, तरुण तहिलियानी, TASVA, TCNS Brands, Jaypore, Galeries Lafayette, Christian Louboutin, द कलेक्टिव एंड मोनो ब्रांड्स, बेवकूफ, द इंडियन गैरेज कंपनी, Wrogn, Urbano, वियर्डो, नोबेरो, जूनबेरी ब्रांड होंगे।

VRL Logistics के शेयर में दिखी 12% तक की जबरदस्त तेजी, 52 वीक का नया हाई क्रिएट; किस वजह से बढ़ी खरीद

रीस्ट्रक्चरिंग के हिस्से के रूप में ABFRL की कुल उधारी 3,000 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2024 तक) में से 1,000 करोड़ रुपये की उधारी ABLBL को ट्रांसफर की जाएगी। कंपनी ने प्रमोटर पार्टिसिपेशन के साथ डीमर्जर के 12 महीनों के अंदर 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 22, 2025 4:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।