Credit Cards

Aditya Birla Fashion Shares: QIP खुला तो शेयर धड़ाम, चेक करें फ्लोर प्राइस

Aditya Birla Fashion Shares: आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। बिकवाली का यह दबाव ऐसे समय में दिखा, जब कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इस खुलासे के अगले दिन आज शेयरों में काफी उठा-पटक दिखी। चेक करें कंपनी कितना फंड जुटाएगी और क्यूआईपी का फ्लोर प्राइस क्या है?

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Aditya Birla Fashion की योजना क्यूआईपी और प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है।

Aditya Birla Fashion Shares: आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। बिकवाली का यह दबाव ऐसे समय में दिखा, जब कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। कंपनी ने गुरुवार की देर शाम यह जानकारी दी कि बोर्ड ने इंस्टीट्यूशनल शेयर सेल लॉन्च करने की मंजूरी दी है। इस खुलासे के अगले दिन आज शेयरों में काफी उठा-पटक दिख रही है। आज बीएसई पर यह 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 275.60 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.65 फीसदी फिसलकर 271.95 रुपये तक आ गया था लेकिन इससे पहले यह 1.03 फीसदी उछलकर 279.35 रुपये तक पहुंचा था।

Aditya Birla Fashion के QIP का क्या है फ्लोर प्राइस?

आदित्य बिड़ला फैशन ने क्यूआईपी के लिए 271.28 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया है जोकि गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस (276.50 रुपये) से 1.89 फीसदी डाउनसाइड है। कंपनी की योजना क्यूआईपी और प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। बोर्ड ने इसे क्यूआईपी के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रिफरेंशियल बेसिस पर कंपनी प्रमोटर पिलानी इंवेस्टमेंट को 1298 करोड़ रुपये और फिडेलिटी ग्रुप को नॉन-प्रमोटर कैटेगरी में 1081 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

आदित्य बिड़ला फैशन के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 13 मार्च 2024 को यह 198.45 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह करीब 84 फीसदी उछलकर 27 सितंबर 2024 को 364.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 25 फीसदी डाउनसाइड है।

GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी

Infosys Share Price: उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद शेयर धड़ाम, ब्रोकरेजेज का ये है रुझान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।