20 अक्टूबर को बाजार लागातार 5वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा और निफ्टी ने 17500 का स्तर होल्ड किया। टेक , ऑयल एंड गैस, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार में जोश देखने को मिला। कल सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 59,203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 अंक की बढ़त लेकर 17,564 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार की आज की चाल पर नजर डालें तो बाजार में दिवाली सेलिब्रेशन जारी है। आज बाजार में तेजी का सिक्सर लगा है और निफ्टी 17600 के पार निकला है। वहीं बैंक निफ्टी 600 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
कल के कारोबार में Deepak Fertilizers, Gravita India, PNB Housing Finance में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। Deepak Fertilizers और Petrochemicals Corporation 5 फीसदी की तेजी के साथ 1,038 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Gravita India 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 374 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह PNB Housing Finance 4 फीसदी की बढ़त के साथ 444 के स्तर पर बंद हुआ था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है। Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की सलाह
Deepak Fertilizers- इस हफ्ते इस स्टॉक में 16 फीसदी की रैली देखने को मिली है। कल के कारोबार में ये स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 1,048 रुपये के फ्रेश ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। डेली और वीकली चार्ट पर इस स्टॉक में ब्रेकआउट देखने को मिला है जो इसमें तेजी का संकेत देता है।
स्टॉक के लिए 1000-980 रुपये पर सपोर्ट बना हुआ है। जब तक स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक इसमें तेजी का अपट्रेंड जारी रहेगा और इस स्टॉक में 1,100-1,150 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल को तोड़ता है तो इसमें गिरावट आ सकती है।
Gravita India- स्विंग ट्रेडरों के लिए इस स्टॉक में 360 रुपये का स्तर अहम है। यह लेवल तोड़ने पर इसमें 400 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है और उसके बाद 425 रुपये का भी स्तर दिख सकता है।
PNB Housing Finance- ट्रेड फॉलो करने वाले निवेशक इस स्ट़ॉक में 415-405 रुपये के स्तर पर नजर बनाए रखें। स्टॉक में मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर इसमें तेजी का संकेत दे रहे है जो आगे 470-500 रुपये का स्तर दिखा सकते है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।