Stock picks : RBI पॉलिसी के बाद इन 10 रेट सेंसिटिव शेयरों पर लगाएं दांव, 3-4 हफ्तों में ही चमका सकते हैं आपकी किस्मत

Stock picks : आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के अपने आर्थिक विकास पूर्वानुमान और महंगाई के अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है। एक्सपर्ट्स को मोटे तौर पर उम्मीद है कि कम से कम चालू वित्त वर्ष के अंत तक नीति दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई की नजरें महंगाई के आंकड़ों पर रहेंगी। इन स्थितियों में हम यहां आपके लिए ऐसे 10 शेयरों की एक सूची लेकर आए हैं जिन पर ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है

अपडेटेड Oct 06, 2023 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
जिगर एस पटेल का कहना है कि 15 सितंबर, 2023 को 1670 रुपये का हाई बनाने के बाद से एचडीएफसी बैंक लोअर टॉप्स और लोअर लो बना रहा है। जिसके चलते इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय ये स्टॉक 1485-1,500 रुपये के अपने सपोर्ट के करीब रुक गया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock picks :  आरबीआई एमपीसी ने उम्मीद के मुताबिक ही 6 अक्टूबर को अपनी बैठक में रेपो दर 6.5 पर बनाए रखा है। साथ ही दूसरी दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्लोबल आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरबीआई सावधानी बरत रहा है। इसके साथ ही आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के अपने आर्थिक विकास पूर्वानुमान और महंगाई के अनुमानों में भी कोई बदलाव नहीं किया है। एक्सपर्ट्स को मोटे तौर पर उम्मीद है कि कम से कम चालू वित्त वर्ष (FY24) के अंत तक नीति दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई की नजरें महंगाई के आंकड़ों पर रहेंगी।

    इन स्थितियों में हम यहां आपके लिए ऐसे 10 शेयरों की एक सूची लेकर आए हैं जिन पर ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है और जो अगले तीन चार हफ्ते में ही डबल डिजिट रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। आइए हम इन स्टॉक्स पर डालते हैं एक नजर।

    आनंद राठी के जिगर एस पटेल की टॉप पिक्स


    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): LTP: Rs 1,544 | Stop-Loss: Rs 1,450 | Target: Rs 1,600 | Return: 3.6 percent

    जिगर एस पटेल का कहना है कि 15 सितंबर, 2023 को 1670 रुपये का हाई बनाने के बाद से एचडीएफसी बैंक लोअर टॉप्स और लोअर लो बना रहा है। जिसके चलते इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय ये स्टॉक 1485-1,500 रुपये के अपने सपोर्ट के करीब रुक गया है। इसके अलावा पिछले कारोबारी सत्र में इसने सपोर्ट लेवल के पास एक बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके बाद इसी सपोर्ट के पास से इसमें तेजी आती दिखी। ये एक अच्छा संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में डेली क्लोजिंग बेसिस पर 1450 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 1600 रुपये के लक्ष्य के लिए, 1510-1530 रुपये के रेंज में ही मिलने पर खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 3.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank): Buy | LTP: Rs 77.45 | Stop-Loss: Rs 60 | Target: Rs 95 | Return: 23 percent

    मंथली चार्ट पर पंजाब नेशनल बैंक एक जबरदस्त खरीदारी वाला शेयर नजर आ रहा है। 2023 की शुरुआत के बाद से ही हमने काउंटर में 45 रुपये से 83 रुपये तक की भारी रैली देखी है। ये लगभग 84 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है। मौजूदा समय में पीएनबी मुनाफावसूली के दौर में दिख रहा है। ऐसे में 70-74 रुपये के जोन में आने पर ही स्टॉक में खरीदारी करें। डेली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 60 रुपये का रखें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 95 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की टॉप पिक्स

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank): Buy | LTP: Rs 720 | Stop-Loss: Rs 680 | Target: Rs 785 | Return: 9 percent

    विज्ञान सावंत की एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 680 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 785 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 688 रुपये के स्तर पर सपोर्ट लेते हुए अच्छी तेजी दिखाई। ये स्टॉक को लेकर बाजार के सेंटीमेंट में बडे़ बदलाव का संकेत देता है। 690 रुपये के स्तर के आसपास एक डबल बॉटम  पैटर्न बना है। ये निचले स्तरों से आ रही खरीदारी का संकेत है। RSI इंडीकेटर भी स्टॉक में तेजी कायम रहने को संकेत दे रहा है।

    बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance): Buy | LTP: Rs 7,850 | Stop-Loss: Rs 7,725 | Target: Rs 8,175 | Return: 4 percent

    बजाज फाइनेंस में 6800 रुपये के पास स्थित निचले स्तर से जोरदार तेजी देखने को मिली है। एकदम सीधी खड़ी राइजिंग ट्रेंडलाइन से स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं। तेजी का ट्रेंड बनाए रखते हुए स्टॉक अपने ऑलटाइम हाई के करीब टिके रहने में भी कामयाब रहा है। खास बात ये है कि इस तेजी में स्टॉक लगातार हायर हाईज और हायर लोज बनाता रहा है। ये भी स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 7725 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 8175 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    सीएसबी बैंक (CSB Bank): Buy | LTP: Rs 350.1 | Stop-Loss: Rs 320 | Target: Rs 395 | Return: 13 percent

    सीएसबी बैंक लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिखा है। ये बाजार में लगातार बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है। डेली चार्ट पर नजर डालने से पता है कि स्टॉक कंसोलीडेशन के दौर से बाहर निकल गया है। अब ये नई तेजी के लिए तैयार है। विज्ञान सावंत की इस स्टॉक में 320 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 395 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    स्टॉकबॉक्स में डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर की टॉप पिक्स

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India): Buy | LTP: Rs 593.4 | Stop-Loss: Rs 580 | Target: Rs 640 | Return: 8 percent

    अवधूत बागकर का कहना है कि जब तक 564 रुपये ( 200-एसएमए) का सपोर्ट कायम है तब तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तेजी आने की संभावना कायम। इस स्टॉक के लिए 605 रुपये पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर स्टॉक में और बढ़त देखने को मिलेगी और ये 640 रुपए की तरफ जाता दिखेगा। इस स्टॉक में 580 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance): Buy | LTP: Rs 142.3 | Stop-Loss: Rs 130 | Target: Rs 155 | Return: 9 percent

    तकनीकी नजरिए से देखें तो मणप्पुरम फाइनेंस को 155 रुपये की बाधा को पार करने में मुश्किल हो रही है। इसने बिकवाली के दबाव से निपटने की कोशिश की है लेकिन इसमें विफल रहा है। 135-130 रुपए के रेंज में स्टॉक में एक्युमुलेशन देखने को मिल रहा है। जब तक इस रेंज में खरीदार रहेंगे स्टॉक में तेजी आने और 155 रुपये की बाधा को पार करने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में ज्यादा जोखिम क्षमता वाले निवेशकों को सलाह होगी कि वे इस स्टॉक में 130 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 155 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate): Buy | LTP: Rs 80.55 | Stop-Loss: Rs 72 | Target: Rs 100 | Return: 24 percent

    इस साल सितंबर में 200-एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) पर एक मजबूत ब्रेकआउट के बाद स्टॉक में जोरदार तेजी आई है। ऐसा लगता है कि स्टॉक फिर से तीन अंकों के दायरे में जाने के लिए हायर हाई हायर लोज बना रहा है। इस स्टॉक में भी 72 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रवेश गौर की टॉप पिक्स

    लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro): Buy | LTP: Rs 3,115 | लार्सन एंड टुब्रो में प्रवेश गौर की 2930 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3340 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। प्रवेश गौर का मानना है कि 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects): Buy | LTP: Rs 671 | प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में प्रवेश गौर की 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 780 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। प्रवेश गौर का मानना है कि 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 06, 2023 6:30 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।