Credit Cards

करेक्शन के बाद सेफ्टी की तरफ बढ़ा बाजार का फोकस, कैपिटल मार्केट और EMS स्पेस में निवेश के मौके- आशीष चतुरमोहता

आशीष ने कहा कि इस समय कैश पर रहने की बजाय सेक्टर रोटेशन पर फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से IT और लार्जकैप का वेजेट बढ़ाया गया है। मिडकैप-स्मॉलकैप का वेटेज घटाया गया है। EMS पर अभी ओवरवेट नजरिया कायम है

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
हालिया गिरावट में एफएमसीजी काफी कम गिरा है। दूसरा सेक्टर आईटी है जिसमें रुझान बढ़ सकता है

मार्केट पर बात करते हुए JM Financial Services के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि मार्केट के टेक्सचर से रुख में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं। यह शिफ्ट हमें उन सेक्टरों और शेयरों में देखने को मिल रहा है जहां हमें सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। बाजार में स्लोडाउन के फेज में उन्हीं सेक्टरों और शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है जो बुल मार्केट में सबसे ज्यादा भागे थे।

करेक्शन के बाद सेफ्टी की तरफ बाजार का फोकस बढ़ा

आशीष चतुरमोहता की राय है कि करेक्शन के बाद सेफ्टी की तरफ बाजार का फोकस बढ़ा है। ऐसे में काफी से समय से कमजोर प्रदर्शन कर रहे एफएमसीजी सेक्टर में अब प्राइस स्टेबिलिटी आनी शुरू हो गई है। हालिया गिरावट में एफएमसीजी काफी कम गिरा है। दूसरा सेक्टर आईटी है जिसमें रुझान बढ़ सकता है। आईटी को रुपए में कमजोरी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का फायदा मिलेगा। बाजार सुरक्षित दांव खेल रहा है। हाई बीटा थीम में मुनाफावसूली हावी है।


कैश पर रहने की बजाय सेक्टर रोटेशन पर फोकस करने की जरूरत

आशीष ने आगे कहा कि इस समय कैश पर रहने की बजाय सेक्टर रोटेशन पर फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से IT और लार्जकैप का वेजेट बढ़ाया गया है। मिडकैप-स्मॉलकैप का वेटेज घटाया गया है। EMS पर अभी ओवरवेट नजरिया कायम है। निवेश के नजरिए से आशीष को कैपिटल मार्केट थीम में BSE और CDSL पसंद हैं। उनका कहना है कहना है कि कैपिटल मार्केट थीम में उनकी गिरावट पर खरीदारी की रणनीति है।

बाजार में ज्यादा पैनिक करने से बचें, IT की छोटी-मझोली कंपनियों पर रहे फोकस, मैन्युफैक्चरिंग थीम भी अच्छी -आशीष सोमैया

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग स्पेस काफी अच्छा

आशीष का कहना है कि हाल के दिनों में आए करेक्शन के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग स्पेस (EMS) काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस पर नजर रहनी चाहिए। सरकार के देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने के प्रयास का फायदा इस सेक्टर को मिलता दिख रहा है। इस स्पेस में हमें आगे सालाना 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।