Credit Cards

बैंक निफ्टी और निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के बाद बाजार दिखा सकता है अपसाईड मूव- Angel One के ओशो क्रिशन

बाजार पर राय देते हुए Angel One के ओशो क्रिशन ने कहा कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी आज है। उसके बाद कल निफ्टी की एक्सपायरी है। लिहाजा एक-दो दिन बाजार साइडवे कारोबार करता हुआ दिख सकता है। इसलिए इसमें बाय ऑन डिप्स और सेल ऑन राईज की रणनीति से ट्रेडिंग करनी चाहिए। परसों से हमें मार्केट में सिंगल साइड यानी की अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
Angel One के ओशो क्रिशन ने बैंक निफ्टी और निफ्टी की एक्सपायरी तक गिरावट में खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की राय दी है

Midcap Mantra: अदाणी ग्रीन की US में लगे आरोपों पर बड़ी सफाई आई है। इसके बाद अदाणी ग्रुप शेयरों में 10 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला। वहीं मिडकैप सेगमेंट में सेक्टर अनुसार नजर डालें तो पीएसयू गेनर्स में बीडीएल, ईआईएल, कोचीन शिपयार्ड और BEML शामिल रहे। ऑटो एंसीलरी स्टॉक्स में एक्साइड, ल्यूमैक्स ऑटोटेक, जीएनए एक्सल्स और अमारा राजा के शेयर शामिल रहे। इसके विपरीत ग्रैन्यूल्स इंडिया, आईपीसीए लैब्स, सुवेन फार्मा और पी एंड जी हेल्थ फार्मा सेक्टर में कमजोरी में कारोबार करते नजर आये। इसके अलावा ZF COMMERCIAL, PRESTIGE, GODREJ PROPERTIES और IPCA LAB के शेयर भी गिरावट में कारोबार करते हुए दिखे।

इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Angel One के ओशो क्रिशन ने बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ आज बाजार पर अपनी राय दी।

Angel One के ओशो क्रिशन की निफ्टी पर राय

Angel One के ओशो क्रिशन ने कहा कि मार्केट पॉजिटिव नजर आ रहा है। लेकिन इसमें ट्रिगर प्वाइंट है वह मंथली एक्सपायरी है। आज बैंक निफ्टी की एक्सपायरी है और कल निफ्टी की एक्सपायरी होगी। ये दोनों एक्सपायरी खत्म होने के बाद हमें मार्केट में एक मजबूत मोमेंटम बनता हुआ जरूर दिखाई दे सकता है। अभी के लिए जो पिछले दो दिनों से 24350-24400 का हाई बना हुआ है। ये एक पड़ाव के रूप में देखने को मिल सकता है।


सिर्फ 2 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

ओशो क्रिशन ने निफ्टी पर राय देते हुए आगे कहा कि जैसे ही एक्सपायरी खत्म होगी और हम नई सीरीज में एंटर करेंगे वहा से हमें निफ्टी ऊपर जाता हुआ नजर आ सकता है। एक-दो दिन बाजार साइडवे कारोबार करता हुआ दिख सकता है लिहाजा इसमें बाय ऑन डिप्स और सेल ऑन राईज की रणनीति से ट्रेडिंग करनी चाहिए। मुझे लगता है परसों से हमें मार्केट में सिंगल साइड यानी की अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।