सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 0.48% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 4.2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 6.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY Chamabl Fertilizer
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 483 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 505 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 472 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mazagon Dock
अमित सेठ ने इसमें 4403 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4300 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Texmaco Rail
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 211 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 203 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY HBL Power Systems
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 604 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 645 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 598 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY New India Assurance
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 191 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 183 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 215 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY Nesco
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 1049 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1095 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1019 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।