Market insight : नए संवत में लार्ज कैप की तुलना में मिड और स्मॉल कैप का प्रदर्शन रहेगा बेहतर, जारी रहेगी सोने-चांदी की तेजी

Market outlook : मिड और स्मॉल कैप का स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव नजर आ रहा है। इनके चार्ट एक बड़े लॉन्ग टर्म ब्रेकआउट का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में लगता है कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक फिर से तेजी पकड़ने के लिए तैयार हैं। नए संवत में मिड और स्मॉल कैप के चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर फोकस करने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
प्रशांत शाह का कहना है कि संवत 2082 में भी सोने और चांदी में डबल डिजीट की मजबूत तेजी जारी रहेगी। हालांकि लंबे समय तक तेजी के बाद,प्राइस और टाइम करेक्शन स्वाभाविक है

Market outlook : डिफाइंडएज (DefinedEdge) के को-फाउंडर प्रशांत शाह ने मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मार्च 2020 के अपने निचले स्तर से लेकर सितंबर 2021 के शिखर तक, निफ्टी 50 इंडेक्स में लगभग 200 प्रतिशत की तेजी आई है। इसी अवधि में, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में लगभग 475 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में लगभग 397 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

यह साफ तौर पर ब्रॉडर मार्केट में मजबूत का संकेत है। तब से,या मोटे तौर पर विक्रम संवत 2081 के दौरान, निफ्टी 50 लगभग सपाट रहा है, जबकि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों में कुछ करेक्शन देखने को मिला है। लेकिन जब हम निफ्टी के साथ उनके रेशियो चार्ट को देखते हैं,तो छोटे-मझोले शेयरों के बेहतर प्रदर्शन का लॉन्ग टर्म रुझान बरकरार दिखता है।

मिड और स्मॉल कैप का स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव


मिड और स्मॉल कैप का स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव नजर आ रहा है। इनके चार्ट एक बड़े लॉन्ग टर्म ब्रेकआउट का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में लगता है कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक फिर से तेजी पकड़ने के लिए तैयार हैं। नए संवत में मिड और स्मॉल कैप के चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर फोकस करने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

बैंक निफ्टी नई तेजी के लिए तैयार, सरकारी बैंकों पर रहे नजर

बैंक शेयरों पर बात करते हुए प्रशांत शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी के चार्ट यह संकेत दे रहे हैं कि बैंकिंग इंडेक्स में नई तेजी शुरू हो रही है। मई 2025 में एक बुलिश एबीसी पैटर्न पूरा हो गया था और हालिया एंकर कॉलम ब्रेकआउट उस सट्रक्चर की एक ठोस पुष्टि के रूप में काम कर रहा है। हालांकि, बैंक निफ्टी में शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन कुल मिलाकर इसका चार्ट फॉर्मशन तेज़ी का बना हुआ है। यह सेटअप आने वाले समय में तेज़ी जारी रहने का संकेत देता है। इस सेक्टर में, विशेष रूप से सरकारी बैंक, तुलनात्मत रूप से ज्यादा मज़बूती दिखा रहे हैं और आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में भी दिख रहे हैं।

नये संवत में इन दो सेक्टरों में बनेंगे पैसे

प्रशांत शाह में आगे कहा कि नये संवत में दो सेक्टर उनके रडार पर हैं। ये हैं ऑटो और ऑटो एंसिलरी तथा मिड और स्मॉल साइज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां। ऑटो और ऑटो एंसिलरी सेक्टर चार्ट पर मज़बूत तेज़ी का रुख़ दिखा रहे हैं। दोनों ही सेक्टर लगातार तेज़ी के रुझान में हैं, जिसे बेहतर होते प्राइस पैटर्न और मज़बूत रिलेटिव स्ट्रेंथ से सपोर्ट मिल रहा है।

Market trend : मेटल और डिफेंस शेयर संवत 2082 में करेंगे सरप्राइज, निफ्टी में 32000 का लेवल मुमकिन - प्रशांत शाह

इसके अलावा,मिड और स्मॉल साइज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां भी अच्छी लग रही है। ब्रॉडर इंडेक्सों के मुकाबले उनके रेशियो चार्ट लागात बनी तेजी और तुलात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन का संकेत दे रहे हैं। ये दोनों सेक्टर शॉर्ट टर्म मूव के बजाय स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ से सपोर्ट हासिल कर रहे हैं। इसे नए संवत में इनसे बेहतर प्रदर्शन की संभावना का संकेत मिल रहा है।

जारी रहेगी सोने-चांदी की तेजी

प्रशांत शाह का कहना है कि संवत 2082 में भी सोने और चांदी में डबल डिजीट की मजबूत तेजी जारी रहेगी। हालांकि लंबे समय तक तेजी के बाद,प्राइस और टाइम करेक्शन स्वाभाविक है। ये तेजी को बनाए रखने के लिए जरूरी भी है।

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।