Top 4 Intraday Stocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी 24200 के करीब फ्लैट कारोबार करता नजर आया। मंथली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में हल्का दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFROM कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने एबीबी इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने बजाज ऑटो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ खेमका ने परसिस्टेंस सिस्टम्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः ABB India
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने ABB India के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 7600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 231.55 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 300-315 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 165 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Bajaj Auto में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Auto में 9239 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 9500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 9185 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Hindustan Aeronautics
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Hindustan Aeronautics पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Aeronautics में 4426 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 4500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4390 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Persistent Systems
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप सेगमेंट से Persistent Systems का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Persistent Systems के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 5994 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 6500 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)