कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 27 नवंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। भारतीय सूचकांक कमजोर नजर आये। सेंसेक्स करीब 69.85 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 79,934.21 पर खुला। निफ्टी 21.20 अंक या 0.09 प्रतिशत ऊपर 24173.30 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1233 शेयर बढ़े। जबकि 318 शेयर गिरे। निफ्टी पर एमएंडएम, कोल इंडिया, विप्रो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और एचडीएफसी लाइफ के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tech Mahindra
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टेक महिंद्रा का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1756 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1780 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - BirlaSoft
मानस जायसवाल ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बिड़लासॉफ्ट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 599 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 620 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 589 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Kotak Mahindra Bank
सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार खुलते ही कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 1840 रुपये तक जा सकता है। इसमें 1796 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 1774 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - ABB India
आशीष बहेती ने आज के लिए टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एबीबी इंडिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7413 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7500-7600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Biocon
राजेश सातपुते ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में बायोकॉन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 354 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 370 से 375 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 345 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का आज का इंट्राडे स्टॉक - Zomato
आशीष चतुरमोहता ने आज के लिए फूड सर्विस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जोमैटो का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 285 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 320-325 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)