Credit Cards

Stocks to Watch: शुक्रवार 24 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहेंगे। तिमाही नतीजे, डिविडेंड और नई साझेदारियों जैसी अपडेट से इनके शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की तारीखों की जानकारी दी है।

Stocks to Watch: शुक्रवार, 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजे, डिविडेंड और नई साझेदारियों जैसी अहम बिजनेस अपडेट को साझा किया है। इससे उनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स की रडार पर रहेंगे।

Colgate-Palmolive

Colgate-Palmolive (India) Ltd ने सितंबर तिमाही में 17.1% गिरावट के साथ ₹327.5 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹328 करोड़ के करीब है। अगर पिछले साल के टैक्स रिफंड पर ब्याज का एक बार का असर हटा दिया जाए, तो लाभ में 7.2% की गिरावट हुई।


Laurus Labs

लॉरेस लैब्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 875% की शानदार सालाना बढ़त के साथ 195 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसके पीछे CDMO सेगमेंट और जेनेरिक दवाओं के कारोबार में मजबूत प्रदर्शन रहा। कंपनी का रेवेन्यू 1,653 करोड़ रुपये तक बढ़ा और EBITDA 429 करोड़ रुपये पर पहुंचकर मार्जिन 26% हो गया।

Bharti Airtel

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की तारीखों की जानकारी दी है। शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में बताया गया कि बोर्ड की बैठक सोमवार, 3 नवंबर 2025 को आयोजित होगी, जिसमें तिमाही नतीजे पेश किए जाएंगे।

Premier Energies Ltd

रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी प्रीमियर एनर्जी ने गुरुवार को बताया कि उसके बोर्ड ने पुणे स्थित KSolare Energy Pvt Ltd में 51% हिस्सेदारी लगभग 86.7 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी है। इस सौदे के साथ Premier Energies सोलर इनवर्टर मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में प्रवेश कर रही है।

Hero MotoCorp

दिग्गज दोपहिया बनाने वाली कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम के बाजार में अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल मॉडल्स को लॉन्च करने के लिए MotoGB के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के साथ Hero MotoCorp ने अपना 51वां अंतर्राष्ट्रीय मार्केट एंट्री किया है।

Cipla Ltd

Cipla Ltd ने Eli Lilly India के साथ मिलकर भारत में tirzepatide को नए ब्रांड Yurpeak के तहत वितरित और प्रमोट करने का समझौता किया। यह भारत में tirzepatide का दूसरा ब्रांड होगा। Lilly दवा का निर्माण और सप्लाई जारी रखेगी, जबकि Yurpeak की कीमत Mounjaro के समान रखी जाएगी।

AGI Infra

AGI इंफ्रा के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दी है। यह फंड नए इक्विटी शेयर जारी करके जुटाया जाएगा।

Balkrishna Industries

टायर कंपनी के बोर्ड की बैठक शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को होगी। इसमें तिमाही नतीजे पेश किए जाएंगे और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। डिविडेंड घोषित होने की स्थिति में 6 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड तिथि होगी।

Kaynes Technology

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की सब्सिडियरी Kaynes Holding ने Sensonic GmbH में 7% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। इस डील के बाद Kaynes Holding Pte की Sensonic GmbH में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

Arko Noble

कोटिंग कंपनी को पश्चिम बंगाल जीएसटी विभाग की ओर से 63 लाख रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला है।

Nifty Outlook: 24 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।