Credit Cards

Nifty Outlook: 24 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: गुरुवार को निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,888 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेंड अब भी पॉजिटिव है, लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली की संभावना बनी हुई है। जानिए, 24 अक्टूबर को निफ्टी के अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल और एक्सपर्ट व्यू।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब भी मजबूत है।

Nifty Outlook: निफ्टी गुरुवार के कारोबारी सत्र में 189 अंकों की बढ़त के साथ खुला, लेकिन 26,100 के स्तर के पास बाजार रुक गया। फिर इसने सुबह की पूरी बढ़त गंवा दी क्योंकि इंडेक्स के बड़े शेयर अपने शुरुआती ऊंचे स्तर से नीचे आ गए। निफ्टी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 25,888.90 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी मजबूत है।

अब शुक्रवार, 24 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स


मजबूत ग्लोबल संकेतों और भारत-अमेरिका के संभावित ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बनी उम्मीदों से निफ्टी में तेजी को शुरुआती सपोर्ट मिला।

निफ्टी के प्रमुख शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस दिन के टॉप गेनर्स रहे और इन्होंने इंडेक्स को संभाला। वहीं आयशर मोटर्स, इंडिगो और अल्ट्राटेक सीमेंट पर दबाव दिखा और ये टॉप लूजर्स रहे।

सेक्टरों में मिला-जुला रुख

आईटी, प्राइवेट बैंक और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

ब्रॉडर मार्केट्स ने भी बेंचमार्क की आखिरी घंटे की कमजोरी को दोहराया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ करीब 0.05% नीचे बंद हुए।

अब नजर मैक्रो डेटा और रिजल्ट्स पर

शुक्रवार को बाजार की नजर अहम आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी। इसमें सितंबर 2025 का अमेरिकी CPI डेटा शामिल है। साथ ही, भारत और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI डेटा भी आएंगे।

कमाई के मोर्चे पर SBI लाइफ इंश्योरेंस, SBI कार्ड, डॉ. रेड्डीज, आदित्य बिड़ला AMC, ITC होटल्स और कोफोर्ज जैसी कंपनियों के नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

FII का भरोसा जारी

पिछले पांच सत्रों से विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारतीय शेयर बाजार में लगातार खरीदार बने हुए हैं। उन्होंने अब तक कुल ₹2,262 करोड़ का निवेश किया है।

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि फिलहाल पॉजिटिव ग्लोबल संकेत, विदेशी निवेश में तेजी और उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे बाजार की तेजी को बनाए रख सकते हैं। हालांकि, ऊंचे स्तरों पर बीच-बीच में मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का निकट अवधि का रुझान अभी भी पॉजिटिव है। हालांकि, अगर बाजार में किसी तरह का निगेटिव रिवर्सल दिखता है, तो थोड़ी गिरावट आ सकती है। लेकिन इसे शॉर्ट-टर्म करेक्शन की बजाय ‘डिप पर खरीदने’ का मौका माना जाना चाहिए।

शेट्टी ने बताया कि फिलहाल निफ्टी को 25,700 के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है। अगर इंडेक्स 26,100 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो आगे 26,300–26,400 तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।

LKP Securities के रूपक डे का भी कहना है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब भी मजबूत है। अगले 10-15 दिनों में निफ्टी दोबारा 26,200 के स्तर को छू सकता है। उनके मुताबिक, फिलहाल 26,000 पर इंडेक्स को रेजिस्टेंस मिल रहा है, लेकिन अगर यह लेवल पार हो गया तो 26,200 तक का रास्ता खुल जाएगा।

मुनाफावसूली से इनकार नहीं

Angel One के Osho Krishan ने कहा कि निफ्टी ने सिर्फ छह ट्रेडिंग सेशंस में करीब 1,000 अंकों की शानदार तेजी दिखाई है। ऐसे में मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी गिरावट आती है, तो यह बाजार के लिए सेहतमंद होगी और लॉन्ग पोजिशन बढ़ाने का अच्छा मौका देगी।

Krishan ने आगे कहा कि 25,800-25,750 के बीच बना ‘रनअवे गैप’ निफ्टी को गिरावट से संभाल सकता है। वहीं, मजबूत सपोर्ट 25,600-25,500 के आसपास है। ऊपर की ओर, 26,100-26,150 का स्तर फिलहाल बाधा बन सकता है। इसे पार करने पर निफ्टी अपने लाइफटाइम हाई 26,277 की ओर बढ़ सकता है।

Defence stocks : डिफेंस शेयरों ने आज दिखाया दम, 79000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से कल भी इनका जोश रहेगा हाई

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।