Credit Cards

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: तीन स्टॉक्स पर बढ़ाया दांव, आपके पास है कोई?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किन शेयरों की बिकवाली। अब सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न सामने आए हैं तो खुलासा हुआ है कि रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो के तीन स्टॉक्स का वेटेज बढ़ाया है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीन स्टॉक्स- फेडरल बैंक (Federal Bank), टाइटन कंपनी (Titan Company) और केनरा बैंक (Canara Bank) का वजन बढ़ाया है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीन स्टॉक्स- फेडरल बैंक (Federal Bank), टाइटन कंपनी (Titan Company) और केनरा बैंक (Canara Bank) का वजन बढ़ाया है। यह खुलासा कंपनियों के सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। बता दें कि कंपनियों को 1% या इससे अधिक की होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा होल्डिंग के साथ करना अनिवार्य है और इसी से सामने आया है कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में क्या बदलाव हुआ है। यहां इन तीनों स्टॉक्स की पूरी डिटेल्स दी जा रही है और इसमें रेखा की हिस्सेदारी के बारे में भी बताया जा रहा है।

Federal Bank

प्राइवेट सेक्टर लेंडर फेडरल बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 0.9% बढ़कर सितंबर तिमाही के आखिरी में 2.4% पर पहुंच गई। उनके पास बैंक के 5,90,30,060 शेयर हैं। जून तिमाही के आखिरी में रेखा की कंपनी में 1.5% हिस्सेदारी थी। शेयरों के चाल की बात करें तो फिलहाल यह ₹227.35 पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹172.95 पर था जिससे सात ही महीने में यह 32.90% उछलकर 20 अक्टूबर 2025 को ₹229.85 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 26 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹265 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹165 है।


Titan Company

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी में रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और जून तिमाही में यह 5.2% से 0.2% बढ़कर सितंबर तिमाही के आखिरी में 5.3% पर पहुंच गई। इसके शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2947.55 पर था जिससे छह महीने में यह 27.19% उछलकर 20 अक्टूबर 2025 को एक साल के हाई ₹3748.90 पर पहुंच गया। इसका मौजूदा भाव ₹3728.95 है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 27 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹4615 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹3350 है।

Canara Bank

केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी जून तिमाही में 1.5% से 0.1% बढ़ाकर सितंबर तिमाही के आखिरी में 1.6% कर ली। इसके शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹78.58 पर था जिससे सात महीने में यह 65.69% उछलकर 16 अक्टूबर 2025 को एक साल के हाई ₹130.20 पर पहुंच गया। इसका मौजूदा भाव ₹127.10 है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹150 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹95 है।

(सभी भाव बीएसई से और मौजूदा भाव 21 अक्टूबर का क्लोजिंग प्राइस है)

Axis Bank के एनबीएफसी Axis Finance में बिक रही 20% हिस्सेदारी, केदार कैपिटल और ब्लैकस्टोन ने लगाई बोली

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।