रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड का शेयर, स्प्लिट होने वाला है। मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी 2026 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, उनके शेयर स्प्लिट हो जाएंगे।
कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल भी शेयरहोल्डर हैं। कंपनी में सितंबर 2025 तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 31.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में लोढ़ा डेवलपर्स, Phoenix Mills Ltd, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्शियम लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं।
Ajmera Realty का शेयर 2 साल में 122 प्रतिशत चढ़ा
अजमेरा रियल्टी का शेयर 2 साल में 122 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में यह 5 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 3800 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी जून 2009 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। BSE पर शेयर की वर्तमान कीमत 963.55 रुपये है। ब्रोकरेज HDFC Securities ने अक्टूबर महीने में शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1227 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 1225.80 रुपये है। वहीं 52 सप्ताह का एडजस्टेड लो 682.75 रुपये है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14 प्रतिशत गिरकर 30.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 35.3 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 199 करोड़ रुपये था। EBITDA सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत घटकर 58 करोड़ रुपये रह गया, जबकि EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 29.8 प्रतिशत से कम होकर 26.4 प्रतिशत पर आ गया। वित्त वर्ष 2025 में अजमेरा रियल्टी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 532.67 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 111.64 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।