Credit Cards

AkzoNobel India की डील जेएसडब्ल्यू पेंट्स के लिए ऑक्सीजन साबित हो सकती है, एनालिस्ट्स की राय

इंडियन पेंट्स मार्केट में पहले से Asian Paints जैसी पुरानी कंपनियां मौजूद हैं। इधर, Grasim की Birla Opus और Pidilite की HAISHA Paints जैसी नई कंपनियां आई हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डील के बाद Dulux ब्रांड एक बार फिर से मार्केट में मजबूत बन सकता है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
इंडिगो पेंट्स और प्राइवेट इक्विटी फर्म Advent International के कंसोर्शियम ने भी एक्जोनोबेल में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी।

एक्जोनोबेल इंडिया की डील जेएसडब्ल्यू पेंट्स के लिए ऑक्सीजन साबित हो सकती है। यह डील करीब 9,000 करोड़ रुपये की है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप यह पैसा कई स्रोत से जुटाने की कोशिश कर रहा है। ग्रुप ग्लोबल बैंकों के साथ ही प्राइवेट क्रेडिट से भी पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है। मनीकंट्रोल ने पिछले हफ्ते बताया था कि ग्रुप के प्रमोटर सज्जन जिंदल समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू पेंट्स के अपने शेयर गिरवी रखकर पैसे जुटाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

JSW Paints पेंट्स मार्केट में जगह बनाने में नाकाम रही है 

JSW Paints इंडिया में तेजी से बढ़ते पेंट्स बाजार में पैठ बनाने में नाकाम रही है। इंडिया में डेकोरेटिव पेंट्स मार्केट 8.5 अरब डॉलर का है। हालांकि, शहरों में कंजम्प्शन सुस्त पड़ने का असर पेंट्स की सेल्स पर भी पड़ा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि एक्जोनोबेल का Dulux ब्रांड लंबे समय से मार्केट में है। नया प्रमोटर इस ब्रांड के इस्तेमाल से दूसरी पेंट्स कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाने की कोशिश करेगा।


पेंट्स मार्केट में पहले से कई बड़े ब्रांड्स मौजूद हैं

इंडियन पेंट्स मार्केट में पहले से Asian Paints जैसी पुरानी कंपनियां मौजूद हैं। इधर, Grasim की Birla Opus और Pidilite की HAISHA Paints जैसी नई कंपनियां गई हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डील के बाद Dulux ब्रांड एक बार फिर से मार्केट में मजबूत बन सकता है। अब तक एक्जोनोबेल पेंट्स मार्केट में एग्रेसिव प्लेयर नहीं रही है। इसकी ज्यादा मौजूदगी उत्तर भारत में रही है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स को Dulux जैसा स्ट्रॉन्ग मिलेगा। साथ ही एक्जो का स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क मिलेगा।

इन कंपनियों ने भी डील में दिलचस्पी दिखाई थी

इंडिगो पेंट्स और प्राइवेट इक्विटी फर्म Advent International के कंसोर्शियम ने भी एक्जोनोबेल में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। Pidilite Industries ने भी एक्जोनोबेल में दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि, वह सिर्फ एक्जोनोबेल के डेकोरेटिव बिजनेस को खरीदना चाहती थी। पेंट इंडस्ट्री की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि Dulux ब्रांड भले ही अब तक मार्केट में एग्रेसिव नहीं रहा है लेकिन कुछ मार्केट्स में उसकी स्थिति काफी मजबूत रही है।

एक्जोनोबेल इंडिया के छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं

एक्जोनोबेल इंडिया के छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। ये पूरे देश में हैं। एक पेंट कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने कहा कि एक्जोनोबेल Dulux ब्रांड ऐसा है, जिसकी इंडियन मार्केट में मौजूदगी ग्राहकों की तारीफ की वजह से है। इंडिया के कुछ मार्केट्स में इसका मुकाबला एशियन पेंट्स के Royale ब्रांड से है। हालांकि, मार्केट में पहसे से Berger Paints, Kansai Nerolac जैसे ब्रांड्स मौजूद हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।