Credit Cards

Alkem Laboratories के शेयरों में गिरावट, प्रमोटर ने ही बेच दी ₹825 करोड़ की हिस्सेदारी

Alkem Laboratories shares: अल्केम लैबोरेटरीज के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 1.4% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया है। माना जा रहा है कि यह हिस्सेदारी प्रमोटर ग्रुप की सदस्य जयंती सिन्हा ने बेची है।

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
Alkem Laboratories shares: अल्केम लैबोरेटरीज की शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 55.1% है

Alkem Laboratories shares: अल्केम लैबोरेटरीज के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 1.4% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया है। माना जा रहा है कि यह हिस्सेदारी प्रमोटर ग्रुप की सदस्य जयंती सिन्हा ने बेची है। मार्च 2025 तक की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के मुताबिक, जयंती सिन्हा के पास अल्केम लैबोरेटरीज में 2.46% हिस्सेदारी थी। इस ब्लॉक डील से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि जयंती सिन्हा अपनी करीब 1.42% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही हैं।

यह सौदा लगभग 825 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जो कि 4,850 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुआ। यह कीमत कंपनी के आखिरी ट्रेडिंग प्राइस से लगभग 3% कम है।

बुधवार सुबह 10.40 बजे के करीब, Alkem Labs के शेयर NSE पर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 4,909 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।


प्रमोटर होल्डिंग में भारी हिस्सेदारी

अल्केम लैबोरेटरीज की शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 55.1% है। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों (FIIs) के पास 9.4% और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के पास 19.4% हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरधारकों के पास कंपनी के 16.1% शेयर हैं।

नतीजों से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

कंपनी ने हालिया मार्च तिमाही में 305.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 4.2% की बढ़ोतरी है। इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3,143.8 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 7.1% की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्जिन में गिरावट देखी गई और यह 12.4% रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 13.7% था। यह गिरावट निवेशकों के लिए निराशाजनक रही।

Alkem Labs के CEO विकास गुप्ता ने तिमाही नतीजों के बाद कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि EBITDA मार्जिन इस वित्त वर्ष में स्थिर रहेगा। हम R&D में कुछ निवेश कर रहे हैं, खासकर उन मार्केट्स में जहां हम विस्तार करना चाहते हैं। इसलिए इस साल EBITDA मार्जिन का गाइडेंस लगभग 19.5% रहने की संभावना है।”

यह भी पढ़ें- NR Vandana Textile IPO Listing: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर बेचने की मची होड़, लगा 5% का लोअर सर्किट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।