Credit Cards

NR Vandana Textile IPO Listing: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर बेचने की मची होड़, लगा 5% का लोअर सर्किट

NR Vandana Textile IPO Listing: एनआर वंदना टेक्सटाइल के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार 4 जून को फीकी रही। कंपनी के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर बिना किसी प्रीमियम के साथ 45 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ प्राइस भी 45 रुपये ही था। इस सपाट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों को बेचने की होड़ लग गई। इसके चलते शेयर में तुरंत ही 5% का लोअर सर्किट लग गया

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
NR Vandana Textile IPO Listing: कंपनी के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं

NR Vandana Textile IPO Listing: एनआर वंदना टेक्सटाइल के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार 4 जून को फीकी रही। कंपनी के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर बिना किसी प्रीमियम के साथ 45 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ प्राइस भी 45 रुपये ही था। इस सपाट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों को बेचने की होड़ लग गई। इसके चलते शेयर में तुरंत ही 5% का लोअर सर्किट लग गया और इसका भाव टूटकर 42.75 रुपये के स्तर पर आ गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशक पहले दिन फिलहाल करीब 5 फीसदी के घाटे में हैं।

GMP दे रहा था अलग संकेत

यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के उलट रही। जानकारों के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले एनआर वंदना टेक्सटाइल के शेयरों का अनलिस्टेड मार्केट में ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 9 रुपये था। यानी ग्रे मार्केट इस शेयर के करीब 20 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा था।

IPO से जुड़ी डिटेल्स


एनआर वंदना टेक्सटाइल का इनीशियल पब्लिक ऑफर 28 से 30 मई के बीच बोली के लिए खुला था। हर शेयर का भाव 45 रुपये फिक्स था। आईपीओ का कुल साइज 27.89 करोड़ रुपये था और यह पूरा इश्यू फ्रेश शेयरों का था। इसके एक लॉट में 3,000 शेयर थे। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

101 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

एनआर वंदना टेक्सटाइल का आईपीओ को 101 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था। सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने लगाई, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 126.70 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में कंपनी को 36.54 गुना अधिक बोली मिली थी।

क्या करती है कंपनी

एनआर वंदना टेक्सटाइल ने साल 1992 में कारोबार शुरू किया था। कोलकाता मुख्यालय वाली यह कंपनी बी2बी मॉडल पर काम करती है। यह साड़ी, सूट और अन्य जैसे सूती कपड़ा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, निर्माण और थोक वितरण में माहिर है। यह वंदना और तान्या ब्रांड के तहत अपने प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें- Scoda Tubes IPO Listing: ₹140 के शेयर की फ्लैट एंट्री, एग्जिट करने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।