बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गजों ने कमिंस इंडिया, कॉनकॉर, आरवीएनएल, प्राज इंडस्ट्रीज में कराई ट्रेडिंग

Concor के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 800 के स्ट्राइक वाली कॉल 21 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 30 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
Praj Industries पर मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 494 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब डेढ़ सौ प्वाइंट सुधरकर 24700 के पार निकलता हुआ दिखाई दिया। बैंक निफ्टी 28 सत्रों के बाद नए शिखर पर पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने कॉनकॉर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने कमिंस इंडिया पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा सोमिल मेहता ने चार्ट के चमत्कार के लिए आरवीएनएल पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने प्राज इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Concor

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Concor के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 30 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Cummins India Future


Axis Securities के राजेश पालवीय ने Cummins India में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Cummins India में 3365 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3415 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3330 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः RVNL

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने RVNL पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि RVNL में 411 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 395 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Praj Industries

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से Praj Industries का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Praj Industries के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 494 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।