Credit Cards

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Fortis Healthcare के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Fortis Healthcare का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 737 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 730 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
MCX पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 6838 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 7050 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 349.60 अंक या 0.43 प्रतिशत ऊपर 81723.35 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 114.60 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़ कर 24831.20 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1407 शेयर बढ़े। जबकि 346 शेयर गिरे। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक, इटरनल, टेक महिंद्रा, टाइटन और हिंडाल्को के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में अदाणी पोर्ट्, अदाणी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और डॉ रेड्डीज के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Fortis Healthcare

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें फोर्टिस हेल्थकेयर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 737 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 730 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - MCX

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एमसीएक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 6838 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 7050 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 6740 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - APL Apollo Tubes

आशीष बहेती ने आज के लिए टायर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एपीएल अपोलो ट्यूब्स का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1831 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1860 से 1900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Ola Electric Mobility Block Deal: 731 करोड़ रुपये की हुई डील, हुंडई मोटर हो सकती है विक्रेता, स्टॉक 7% टूटा

Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - Pidilite

कविता जैन ने आज के लिए पेंट सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पिडीलाइट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3108 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3140 से 3160 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3080 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - HDFC AMC

राजेश पालवीय ने आज के लिए फाइनेंस सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी एएमसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4891 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4960 से 4970 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4880 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।