Anand Rathi Share and Stock Brokers IPO Listing: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 30 सितंबर को 4% के प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयरों ने 432 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की, जो इसके 414 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 4 फीसदी अधिक है। हालांकि यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से कम रही।
इनवेस्टरगेन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आनंद राठी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 29 रुपये से 31 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को इस शेयर के 6 से 7 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद थी।
Anand Rathi Share IPO Listings: आईपीओ के बारे में
तीन दिन तक चले इस इश्यू को कुल 20.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें सबसे अधिक उत्साह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) की ओर से देखने को मिला, जिनका हिस्सा 44 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का कोटा 30 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.8 गुना भरा। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत करीब 1.33 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 27 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि में से करीब 550 करोड़ रुपये लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में खर्च करेगी। वहीं बाकि राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Anand Rathi Share IPO Listings: कंपनी के बारे में
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, आनंद राठी ग्रुप का हिस्सा है, जो स्टॉक ब्रोकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कमोडिटी ब्रोकिंग और कैपिटल मार्केट लेंडिंग जैसे कारोबार में सक्रिय है। समूह की वेल्थ मैनेजमेंट इकाई, आनंद राठी वेल्थ, साल 2021 में बाजार में लिस्ट हुई थी और पिछले चार सालों में इसने अपने शेयरधारकों को मजबूत रिटर्न दिए हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।