Angel One share price: एंजेल वन ने जीती IPL स्पॉन्सरशिप डील, 2.50% से ज्यादा भागा शेयर

Angel One : इस डील का मकसद निवेश को लेकर लोगों को जागरुक करना है। कंपनी इसके जरिए GenZ और मिलेनियल्स के साथ जुड़ना चाहती है। कंपनी का फोकस टियर II और टियर III शहरों पर होगा। फरवरी में लगातार दूसरे महीने में कंपनी के ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में सुस्ती रही है। इक्विटी सेगमेंट के मार्केट शेयर में ग्रोथ बरकरार है

अपडेटेड Mar 22, 2024 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Angel One stock: IPL के जरिए नए निवेशक तक कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। IPL में बड़े फिन टेक कंपनियों ने निवेश किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Angel One stock:फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी एंजेल वन ने इंडियन प्रीमियर लीग के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की है। एंजेल वन IPL के एसोसिएट पार्टनर के तौर पर काम करेगी। इस तरह की खबरें हैं कि कंपनी ने 410 करोड़ की स्पॉन्सरशिप डील की है। इस डील के जरिए कंपनी क्या हासिल करना चाहती है,2025 को लेकर कंपनी की क्या ग्रोथ स्ट्रैटेजी है। इन सब पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Angel One के चीफ ग्रोथ ऑफीसर प्रभाकर तिवारी। उन्होंने इस बातचीत में बताया कि कंपनी ने IPL स्पॉन्सरशिप डील जीती है। इस डील के तहत एंजेल वन IPL के एसोसिएट पार्टनर के तौर पर काम करेगी।

    डील का मकसद निवेश को लेकर लोगों को जागरुक करना

    प्रभाकर तिवारी ने कहा कि इस डील का मकसद निवेश को लेकर लोगों को जागरुक करना है। कंपनी इसके जरिए GenZ और मिलेनियल्स के साथ जुड़ना चाहती है। कंपनी का फोकस टियर II और टियर III शहरों पर होगा। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण 1.7 फीसदी घटकर 10.1 लाख पर रहा है। वहीं, कंपनी का कुल क्लाइंट बेस करीब 5 फीसदी बढ़कर 2.14 करोड़ पर रहा है। वहीं, ADTRO (एवरेज डेली टर्नओवर) करीब 3 फीसदी बढ़कर 45.16 लाख पर रहा है। फरवरी में ट्रेडिंग डे 22 से 21 दिन रहे। फरवरी में कंपनी के कारोबार में कमोडिटी में मार्केट शेयर 59.4 फीसदी के मुकाबले 60.4 फीसदी पर रहा है। फरवरी में इक्विटी मार्केट शेयर (ऑप्शन टर्नओवर) 20.2 फीसदी रहा है।


    भारत सरकार ने हिंदुस्तान जिंक की कंपनी को विभाजित करने की योजना को किया खारिज : रिपोर्ट

    लगातार दूसरे महीने में कंपनी के ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में रही सुस्ती

    प्रभाकर तिवारी ने आगे बताया कि फरवरी में लगातार दूसरे महीने में कंपनी के ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में सुस्ती रही है। इक्विटी सेगमेंट के मार्केट शेयर में ग्रोथ बरकरार है। कंपनी ने कमोडिटी में गंवाया मार्केट शेयर फिर से हासिल कर लिया है। प्रभाकर तिवारी का कहना है कि IPL के जरिए नए निवेशक तक कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। IPL में बड़े फिन टेक कंपनियों ने निवेश किया है।

    आज 2.50 फीसदी भागा शेयर

    एंजेल वन की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये स्टॉक 2.15 बजे के आसपास 67.20 रुपए यानी 2.57 फीसदी तेजी के साथ 2684 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,719.95 रुपए और दिन का लो 2,615.95 रुपए है। कंपनी मार्केट कैप 22,519 रुपए और स्टॉक वॉल्यूम 338,267 शेयर के आसपास दिख रहा। 1 महीने में ये शेयर 12.45 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसने 135.27 फीसदी और 3 साल में 751 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।