Angel One की 2000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की तैयारी, जानिए क्या है ब्रोकिंग फर्म का प्लान

पिछले एक महीने में Angel One के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 75 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 186 परसेंट का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में यह स्टॉक 827 परसेंट चढ़ा है

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन ने फिनटेक स्पेस में अवसरों का फायदा उठाने के लिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन (Angel One) ने फिनटेक स्पेस में अवसरों का फायदा उठाने के लिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह फंड प्रेफरेंशियल इश्यू, पब्लिक ऑफर (FPO) या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से जुटाया जा सकता है। कंपनी ने आज एक फाइलिंग में यह जानकारी दी। स्टॉकब्रोकर इक्विटी और म्यूचुअल फंड से आगे बढ़ने की योजना बना रहा है और क्रेडिट और फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन ऑफर करेगा। इसमें कहा गया है कि ये ये ऑफर्स कंपनी को उसके सुपरऐप पर मजबूत करेंगी और ग्रोथ को बढ़ावा देंगी।

    कंपनी अब एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) के माध्यम से प्रस्तावित इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। अगली EGM 15 मार्च को होनी है। स्टॉकब्रोकर कई किस्तों में राशि जुटाएगा। इस फंड का इस्तेमाल बढ़ते क्लाइंट फंडिंग बुक के लिए भी किया जाएगा। आज 22 फरवरी को एंजल वन के शेयरों में 0.72 फीसदी की गिरावट आई है और यह 3063.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    एंजेल वन ने कहा, "इनवेस्टर बेस लगातार और बड़े पैमाने पर महानगरों और टियर 1 शहरों से आगे बढ़कर टियर 2, 3 और 4 शहरों की ओर बढ़ रहा है।" कंपनी ने कहा कि वह इक्विटी और म्यूचुअल फंड से आगे बढ़ने की राह पर है और अपने ग्राहकों को क्रेडिट और फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी।


    पिछले एक महीने में Angel One के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 75 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 186 परसेंट का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में यह स्टॉक 827 परसेंट चढ़ा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।