Apollo Hospitals Stake Sale: अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड में प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती हैं। यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची जाएगी और डील की वैल्यू 1395 करोड़ रुपये रह सकती है। यह बात CNBC Awaaz की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कही गई है। सुनीता रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल्स की फाउंडर फैमिली की मेंबर हैं और उन्होंने 1989 में इस हॉस्पिटल चेन को जॉइन किया था।
रिपोर्ट है कि रेड्डी 7747 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर अपोलो हॉस्पिटल्स में 18 लाख शेयर बेचेंगी। मॉर्गन स्टेनली इस सौदे के लिए ब्रोकर रह सकती है। कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, जून 2025 के आखिर तक कंपनी में उनकी 3.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। संभावित हिस्सेदारी बिक्री के बाद, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर 2.11 प्रतिशत रह जाएगी।
Apollo Hospitals Enterprise का शेयर 21 अगस्त को BSE पर 0.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 7925.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत लगभग 1 प्रतिशत तक उछलकर 7946.85 रुपये के हाई तक गई। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 61 प्रतिशत और 6 महीनों में 25 प्रतिशत चढ़ा है। 2 सप्ताह में कीमत 10 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है।
जून तिमाही में कितना मुनाफा
Apollo Hospitals Enterprise का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2167.90 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 306.90 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 21.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान स्टैंडअलोन रेवेन्यू 8,202.10 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,296.30 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 90.15 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।