Credit Cards

7% उछलकर Apollo Tyres पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई शेयरों की खरीदारी

Apollo Tyres Share Price: टायर कंपनी अपोलो टायर्स के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। एक ब्लॉक डील के चलते इसके शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव हुआ है। इस वजह से शेयर इंट्रा-डे में 7% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली का भी दबाव दिखा और इसने अधिकतर तेजी गंवा दी है। जानिए ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर बेचे और खरीदे हैं?

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में Apollo Tyres का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 165 फीसदी उछलकर 473.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Apollo Tyres Share Price: टायर कंपनी अपोलो टायर्स के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। एक ब्लॉक डील के चलते इसके शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव हुआ है। इस वजह से शेयर इंट्रा-डे में 7% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली का भी दबाव दिखा और इसने अधिकतर तेजी गंवा दी है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 455.35 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.1 फीसदी उछलकर 485 रुपये पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 302.05 रुपये पर था।

    किस ब्लॉक डील ने बढ़ाई शेयरों की खरीदारी

    अपोलो टायर्स के शेयरों को लेकर जिस ब्लॉक डील ने माहौल पॉजिटिव किया है, उसके तहत 2.3 करोड़ शेयरों यानी 3.6 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। इन शेयरों को किसने बेचा और किसने खरीदा, इसकी जानकारी तो अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। हालांकि माना जा रहा है कि ये शेयर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक व्हाइट आयरिश इनवेस्टमेंट (White Iris Investment) ने बेचे हैं। 18 दिसंबर को सीएनबीसी टीवी-18 ने खुलासा किया था कि व्हाइट आयरिश इनवेस्टमेंट अपनी करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी 440 रुपये के फ्लोर प्राइस पर बेचने की योजना बना रही है। सितंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से व्हाइट आयरिश की कंपनी में 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है।


    SJ Logistics की 40% प्रीमियम पर एंट्री, खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

    Apollo Tyres की सेहत कैसी है

    सितंबर तिमाही में अपोलो टायर्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 165 फीसदी उछलकर 473.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान EBITDA भी 62.9 फीसदी बढ़कर 1159.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो इस महीने यह करीब 7 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं पिछले साल 26 दिसंबर को एक साल के निचले स्तर 302.05 रुपये से एक साल में करीब 61 फीसदी उछलकर यह आज 485 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।