मोबाइल इंटरनेट स्पीड मापने के लिए ऐप

इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायत भी ट्राई के पास रजिस्टर करवा पाएंगे।

अपडेटेड Jul 07, 2016 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement

मोबाइल इंटरनेट स्पीड को मापने के लिए ट्राई ने ऐप लॉन्च किया है। माई स्पीड ऐप के जरिए स्मार्टफोन के इंटरनेट स्पीड जानी जा सकेगी। इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायत भी ट्राई के पास रजिस्टर करवा पाएंगे। यह ऐप कवरेज, डाटा स्पीड, नेटवर्क इनफॉर्मेशन और डिवाइस लोकेशन को भी पोर्टल पर सेव करेगा। यूजर इस ऐप को सरकार के मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्राई की दलील है कि इससे कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी। ट्राई का कहना है कि ऐप टेस्ट में पाया गया है कि कुछ चुनिंदा शहरों में 3जी सर्विस लेने वाले कुछ उपभोक्ताओं को 2जी सर्विस मिल रही है। साथ ही डाटा पैक लेते वक्त ग्राहकों को जो स्पीड बताई जाती है दरअसल वो हकीकत में उससे काफी कम होती है। ट्राई के इस कदम को उपभोक्ता के हितों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 07, 2016 10:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।