iPhone 17 लॉन्च तो 9% उछल पड़ा यह शेयर, आखिर क्या है कनेक्शन? मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

iPhone Effect: एपल ने आईफोन की अगली सीरीज देश में लॉन्च कर दी है और इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। स्टोर्स के सामने लंबी लाइन की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं तो दूसरी तरफ एक कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया। जानिए आखिर आईफोन के लॉन्च होने से इसके शेयरों को बूस्ट क्यों मिला? इस कंपनी के कारोबार में एपल की कितनी हिस्सेदारी है?

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
एपल की नई सीरीज iPhone 17 भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है और आज से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई।

Redington Share Price: भारत में आईफोन की अगली सीरीज iPhone 17 लॉन्च हो चुकी है। भारत में एपल (Apple) के आईफोन की अहम सप्लायर रेडिंगटन के शेयरों पर इस लॉन्च का तगड़ा असर दिखा जिसे खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े। एक तरफ आईफोन 17 को जल्द से जल्द खरीदने के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एपल के स्टोर के आगे इंतजार में लगी लंबी लाइन की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही हैं तो दूसरी तरफ आईफोन सप्लायर रेडिंगटन के शेयरों पर स्टॉक मार्केट में निवेशक टूट पड़े। खरीदारी के इस जबरदस्त रुझान पर रेडिंगटन के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 9.20% उछलकर ₹314.60 पर पहुंच गए। हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के बावजूद इसके शेयर 3.96% की मजबूत बढ़त के साथ ₹299.50 पर बंद हुए हैं।

Redington के लिए Apple कितना अहम?

रेडिंगटन के लिए एपल अहम क्लाइंट बना हुई है। इसकी जून तिमाही के इंवेस्टर प्रेजेंटेशन के हिसाब से रेडिंगटन के टॉपलाइन यानी रेवेन्यू में 34% हिस्सेदारी है। इसके रेवेन्यू में एपल की हिस्सेदारी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 में रेडिंगटन के रेवेन्यू में एपल की हिस्सेदारी 30% से अधिक थी।


एक साल में कैसी रही रेडिंगटन के शेयरों की स्थिति?

रेडिंगटन के शेयर पिछले साल 25 अक्टूबर 2024 को ₹159.10 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 110.50% उछलकर 30 जून 2025 को ₹334.90 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 2 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹310 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹170 है।

इसमें शेयरहोल्डर्स की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डिंग 100% है यानी कि कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी नहीं है। 20 म्यूचुअल फंडों की इसमें 11.18% हिस्सेदारी है। वहीं ₹2 लाख तक के निवेश वाले 2,11,179 खुदरा निवेशकों के पास इसकी 11.31% हिस्सेदारी है।

कैसा है iPhone 17

एपल की नई सीरीज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है और आज से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई। इस सीरीज के तहत चार मॉडल iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹82900 है जो मॉडल वैरिएंट के हिसाब से ₹2,29,900 तक पहुंच सकती है। हालांकि ऑफर के साथ कीमत कम हो सकती हैं। इसे एपल के स्टोर्स, एपल की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म्स पर खरीद सकते हैं। भारत में एपल के स्टोर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में हैं।

भारत में iPhone 17 की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमतें, लॉन्च ऑफर, EMI ऑप्शन और बहुत कुछ

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 19, 2025 12:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।