आरबीआई की 28 डिफॉल्टर्स की दूसरी लिस्ट में से बैंकों ने 26 पर कार्रवाई के लिए एनसीएलटी यानि नेशनल कंपनी लॉ ट्रीब्यूनल को भेजा है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर को कार्रवाई के लिए भेजने की आखिरी तारीख थी। बढ़ते एनपीए पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने बड़े डिफॉल्टर्स की सूची जारी कर बैंकों को जल्द निपटारे का निर्देश दिया था। एनसीएलटी में भेजे गई कंपनियों में विडियोकॉन, जे पी एसोसिएट्स, रुचि सोया, अबन ऑफशोर, मॉनेट पावर शामिल हैं।