अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

JSW Steel पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए JSW Steel के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1025 से 1035 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 996 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 980 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 11:42 PM
Story continues below Advertisement
Indus Towers पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने STBT कॉल देते हुए कहा कि इसमें 315 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी बाजार में दबाव रहा। निफ्टी बैंक गिरावट के साथ बंद हुए। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही। हालांकि IT, FMCG शेयरों में कुछ खरीदारी रही। निफ्टी बैंक में इस हफ्ते 0.19 परसेंट की गिरावट आई। मिडकैप करीब 0.20 परसेंट गिरा। वहीं शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते श्रीराम फाइनेंस में 4.6 परसेंट, टाटा मोटर्स में 4.31 परसेंट और एसबीआई लाइफ में 3.95 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगल हफ्ते इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Ashok Leyland

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए अशोक लीलैंड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 222 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 235 से 240 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 217 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - JSW Steel


कविता जैन ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 996 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1025 से 1035 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 980 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - Indus Towers

मानस जायसवाल ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए इंडस टावर्स के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 327 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 315 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 333 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का STBT कॉल - Godrej Properties

प्रशांत सावंत ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 2689 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2735 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 2600 से 2550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का BTST कॉल - Protean EGov Tech

राजेश अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए Protean EGov Tech के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1926 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1900 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - Muthoot Finance

रचना वैद्य ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए मुथूट फाइनेंस के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1814 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1800 से 1790 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1835 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।