Get App

Ashok Leyland Q4 : अशोक लीलैंड का चौथी तिमाही का मुनाफा 38% बढ़कर 1246 करोड़ रुपये पर रहा, 1 पर 1 बोनस शेयर का भी ऐलान

Ashok Leyland Q4 results : कमर्शियल वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने समीक्षाधीन तिमाही में कामकाजी आय में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी की आय 11,906.7 करोड़ रुपये रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 6:14 PM
Ashok Leyland Q4 : अशोक लीलैंड का चौथी तिमाही का मुनाफा 38% बढ़कर 1246 करोड़ रुपये पर रहा, 1 पर 1 बोनस शेयर का भी ऐलान
अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि "इन रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़ों को हासिल करना" हमारे "कारोबार की मजबूती और हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसे" को दर्शाता है

Ashok Leyland Q4 earnings : अशोक लीलैंड लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये रहा है । कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 900 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया है कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस अवधि में कंपनी की आय 11,906.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 11,267 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 10,341.72 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 9,913.50 करोड़ रुपये रहा था। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 12,012.64 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछलेसाल इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 11,384.59 करोड़ रुपये थी।

चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 1,592 करोड़ रुपए से 12.5 फीसदी बढ़त के साथ 1,791 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 14.1 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी पर रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 1पर 1 के अनुात बोनस इश्यू को भी मंजूरी दे दी है। इस इश्यू के रिकॉर्ड डेट के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

अशोक लीलैंड ने कहा कि उसने दो अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया है। पहला भुगतान नवंबर 2024 में 2 रुपये प्रति शेयर की दर पर और उसके बाद मई 2025 में 4.25 रुपये प्रति शेयर की दर पर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया गया है। कंपनी ने कुल मिलाकर 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर 6.25 रुपये डिविडेंड का भुगतान किया है। दूसरे अंतरिम डिविडेंड को फाइनल डिविडेंड माना जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें