Get App

Havells India ने ESPS स्कीम के तहत 50,421 शेयर अलॉट किए

Havells India Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की शेयर अलॉटमेंट एंड ट्रांसफर कमेटी ने 16 अक्टूबर 2025 को हुई अपनी मीटिंग में कंपनी की मौजूदा ESPS स्कीम्स के तहत Havells एम्प्लॉयीज वेलफेयर ट्रस्ट को इन शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी

alpha deskअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 2:33 PM
Havells India ने ESPS स्कीम के तहत 50,421 शेयर अलॉट किए

Havells India ने 16 अक्टूबर 2025 को जारी कंपनी के एक बयान के अनुसार, अपने एम्प्लॉयी स्टॉक परचेज स्कीम (ESPS) के तहत 50,421 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

 

Havells India Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की शेयर अलॉटमेंट एंड ट्रांसफर कमेटी ने 16 अक्टूबर 2025 को हुई अपनी मीटिंग में कंपनी की मौजूदा ESPS स्कीम्स के तहत Havells एम्प्लॉयीज वेलफेयर ट्रस्ट को इन शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें