दुनिया भर के बाजारों में घबराहट के माहौल के बावजूद एशियाई बाजारों की आज बेहतर शुरुआत हुई है। सैंडी तूफान के चलते सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे, वहीं यूरोपीय बाजार टूटे हैं। हालांकि एशियाई बाजारों में मजबूत कारोबार हो रहा है। ताइवान इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 7,189 केस्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है। वहीं निक्केई 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8,968 के स्तर पर है।