एशियाई बाजार मजबूत, ताइवान 1.5% उछला

एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है, ताइवान इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है

अपडेटेड Nov 02, 2022 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement

दुनिया भर के बाजारों में घबराहट के माहौल के बावजूद एशियाई बाजारों की आज बेहतर शुरुआत हुई है। सैंडी तूफान के चलते सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे, वहीं यूरोपीय बाजार टूटे हैं। हालांकि एशियाई बाजारों में मजबूत कारोबार हो रहा है। ताइवान इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 7,189 केस्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है। वहीं निक्केई 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8,968 के स्तर पर है।

स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स में 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 3,038 के स्तर पर कारोबार हो रहा है, शंघाई कंपोजिट में 0.20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि हैंग सैंग में 21,506 के स्तर पर फिलहाल सपाट कारोबार हो रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 30, 2012 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।