Credit Cards

Asian markets : US फेड के मिलेजुले संकेतों के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट,  MSCI एशिया पैसिफिक इंडे्स 0.2% नीचे

Asian markets: MSCI एशिया पैसिफिक इंडे्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा छुट्टियों के बाद खुले जापानी बाजार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में भी गिरावट आई है

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
गिफ्ट निफ्टी 67 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,180 के स्तर पर नजर आ रहा है। जापान का निक्केई 223.66 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

Asian markets : बड़ी टेक कंपनियों में गिरावट के कारण एसएंडपी 500 की तीन दिन की तेजी थम गई,जिसके बाद एशियाई शेयरों में भी गिरावट आई है। इस बीच फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के मिले-जुले संकेतों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को धुंधला कर दिया है। MSCI एशिया पैसिफिक इंडे्स में 0.2 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। इसके अलावा छुट्टियों के बाद खुले जापानी बाजार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में भी गिरावट नजर आ रही है। इक्विटी इंडेक्स फ्यूचर्स से हांगकांग के बाजार की सपाट शुरुआत का संकेत मिल रहे है। रागासा टाइफून के खतरे के बावजूद हांगकांग के बाजार बाजार खुलने वाले हैं।

इस बीच यूएस फेड के चैयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि लेबर मार्केट और महंगाई,दोनों के मामले में जोखिम बने हुए हैं,लेकिन ट्रेजरी शेयरों में बढ़त बरकरार है। उन्होंने यह भी दोहराया कि पॉलिसी मेकरों के सामने आगे और ढ़ील देने का रास्ता कठिन है।

ट्रेडस्टेशन के डेविड रसेल ने कहा, "पॉवेल व्हाइट हाउस को नाराज़ नहीं करना चाहते, लेकिन वे झुकेंगे भी नहीं। कीमतों पर दबाव बढ़ने की स्थिति में वे अपने विकल्प खुले रख रहे हैं। पॉवेल आक्रामक रुख़ अपनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं,बल्कि वे आक्रामक कटौतियों की मांग को टालने की कोशिश कर रहे हैं।"


बता दें कि फेड अधिकारियों ने पिछले सप्ताह अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की थी और उधारी लागत में कटौती के लिए व्हाइट हाउस द्वारा कई महीनों से डाले जा रहे भारी दबाव के बाद इस साल दो और कटौती का एलान किया था।

Lemon Tree Hotels का विस्तार, बनारस समेत दो शहरों में शुरू किया नया होटल

एशियाई बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 67 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,180 के स्तर पर नजर आ रहा है। जापान का निक्केई 223.66 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 5.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4,296.15 के स्तर पर दिख रहा है।

हैंग सेंग 124.88 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 26,295.00 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि, ताइवान का बाजार 82.43 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 26,167.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी भी 34.79 अंक यानी 1.00 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। जबकि शांघाई कंपोजिट 13.18 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 3,833.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।