Credit Cards

दिग्गज पेंट कंपनी के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन खरीदें, शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई

वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में 18100, 18150 और 18200 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 18100, 18000 और 17900 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में 41900, 42000 और 42200 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आये। इसमें 41800, 41700 और 41500 के स्तरों पर पुट राइटर्स एक्टिव रहे

अपडेटेड Feb 16, 2023 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
Asian Paints पर प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया। उन्होंने कहा कि इसकी 2820 के स्ट्राइक वाली कॉल 42 रुपये के स्तर पर खरीदने पर 60 से 70 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उपरी स्तरों से दबाव बनता हुआ नजर आया। हालांकि निफ्टी 18000 के लेवल को होल्ड करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन निफ्टी बैंक ने सारी बढ़त गंवा दी। बाजार में आज फिर IT शेयरों का जलवा नजर आ रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स आज मई 2022 के ऊपरी स्तरों पर निकला। वही निफ्टी और बैंक निफ्टी के ऑप्शन डेटा पर नजर डालें तो NIFTY में 18100, 18150 और 18200 पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिख रहे हैं। जबकि पुट राइटर्स 18100, 18000 और 17900 पर एक्टिव दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी में 41900, 42000 और 42200 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव हैं। जबकि इसमें 41800, 41700 और 41500 के स्तरों पर पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये।

    आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने तीन शानदार कॉल्स बताये। इसके साथ ही उन्होंने कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय


    प्रशांत सावंत ने कहा आज निफ्टी को हम 18075 के ऊपर ट्रेड करते हुए देख रहे हैं। अगर आज ये 18100 के ऊपर बंद होता है। उसके बाद कल भी फ्यूचर में 18100 के ऊपर कारोबार करते हुए टिका रहता है तो इसमें दो दिनों के इंतजार के बाद ट्रेडिंग के बारे में सोचूंगा।

    बैंक निफ्टी की बात करें तो 41900 पर स्ट्रगल कर रहा है। इसमें 42200 के ऊपर एक छोटी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। लिहाजा इसमें भी हम आज और कल के लिए इंतजार करेंगे। लगातार दोनों दिन तक ऊपरी लेवल पर चढ़कर बंद होने पर इसमें ट्रेडिंग करने के बारे में विचार करेंगे।

    शेयर बाजार के खिलाड़ी नंबर वन में चौथे दिन एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव

    आज के शानदार कॉल्स

    SRF Future : खरीदें - 2296 रुपये, स्टॉपलॉस - 2255 रुपये, टारगेट - 2355 रुपये

    Aurobindo Pharma Future : खरीदें - 477 रुपये, स्टॉपलॉस - 460 रुपये, टारगेट - 515 रुपये

    PI Industries Future : खरीदें - 3337 रुपये, स्टॉपलॉस - 3260 रुपये, टारगेट - 3500 रुपये

    कमाई का सस्ता ऑप्शनः Asian Paints

    प्रशांत सावंत ने कहा कि आज के लिए उन्होंने पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी से सस्ता ऑप्शन चुना है। उन्होंने कहा कि एशियन पेंट्स में फरवरी की एक्सपायरी वाली 2820 के स्ट्राइक वाली कॉल 42 रुपये के स्तर पर खरीदें। प्रशांत ने कहा कि कुछ दिनों में इसमें पहला टारगेट 60 रुपये का नजर आयेगा। इसके बाद दूसरा टारगेट 70 रुपये का भी नजर आ सकता है। लेकिन साथ ही इसमें 24 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना नहीं भूलना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।