Asian stock markets : मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से पहले वॉल स्ट्रीट के उत्साहपूर्ण माहौल का असर रीजनल बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह के कारोबार में जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ारों में तेज़ी देखने को मिल रही थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ारों में गिरावट दर्ज की गई। यह तेजी अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद बढ़ने के चलते आई है। इस उम्मीद के चलते शेयर बाज़ार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गए हैं। बाजार को उम्मीद है कि मौद्रिक नीति में नरमी से कॉर्पोरेट अमेरिका को मज़बूती मिलेगी।
कमजोर रोजगार रिपोर्ट के चलते शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हुई बिकवाली के बाद सोमवार को एसएंडपी 500 में तेजी आई। हालांकि आगे महंगाई में हल्की बढ़त का अनुमान है,लेकिन ट्रेडरों को इस साल फेड द्वारा दरों में लगभग तीन कटौतियां किए जाने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआज इसी महीने को हो सकती है। ट्रेजरी यील्ड में स्थिरता और अमेरिका की 2 ईयर बॉन्ड यील्ड 2022 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर रही। डॉलर में गिरावट आई और सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर बना रहा।
एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 52 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 24,952 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 146.19 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 43,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 8.64 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 4,299.48 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, हैंग सैंग 340.09 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,974 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ताइवान का बाजार भी 226.88 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 24,771.68 के आसपास कारोबार कर रहा है। कोस्पी 24.70 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ के आसपास दिख रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 2.73 अंक यानी 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3,828.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।