Stock Market Highlight: सेंसेक्स 314 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के ऊपर हुआ बंद, मिड- स्मॉलकैप में बढ़त - live stock market today september 09 updates bse nse sensex nifty latest news infosys voltamp transformers railtel strides pharma irb infra brigade enterprises share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 09, 2025/ 3:42 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 314 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के ऊपर हुआ बंद, मिड- स्मॉलकैप में बढ़त

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 314.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,101.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 95.45 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 24,868.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिला और निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग रही। IT, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, तेल-गैस, PSE इंडेक्स गिरकर बंद है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 314.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,101.32 के स्तर पर बंद हुआ। व

Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिला और निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ।
SEPTEMBER 09, 2025 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ

निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिला और निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग रही। IT, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, तेल-गैस, PSE इंडेक्स गिरकर बंद है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 314.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,101.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 95.45 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 24,868.60 के स्तर पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 09, 2025 3:32 PM IST

Stock Market Live Update: Gopal Snacks इन शेयरों में करेगी कारोबार विस्तार

Gopal Snacks Limited ने 9 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसने हिरयूर (कर्नाटक) और काशीपुर (उत्तराखंड) में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए दीर्घकालिक करार किया है। इन यूनिट्स से कंपनी की बाजार में पहुंच बढ़ने और पूरे दक्षिणी और उत्तरी भारत में इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है।

SEPTEMBER 09, 2025 3:01 PM IST

Stock Market Live Update: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

भारतीय रुपया शुक्रवार के 88.26 के बंद भाव की तुलना में 88.08 प्रति डॉलर पर मज़बूती से कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 09, 2025 2:58 PM IST

Stock Market Live Update: LTIMindtree ने OKQ8 के साथ की साझेदारी

LTIMindtree ने OKQ8 के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को नवीनीकृत करने की घोषणा की है, ताकि अगली पीढ़ी के डिजिटल बदलाव की यात्रा को गति दी जा सके। यह साझेदारी क्लाउड और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और मेंटेनेंस, डेटा एनालिटिक्स, CRM और ERP सेवाओं सहित OKQ8 के टेक्नोलॉजी क्षेत्र को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।

SEPTEMBER 09, 2025 2:43 PM IST

Stock Market Live Update: NBCC ने NMRDA के साथ किया एमओयू

NBCC (India) Limited ने 8 सितंबर, 2025 को नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) के साथ नवीन नागपुर के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।NBCC को नवीन नागपुर के नए परिकल्पित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, जो लगभग 1,710 एकड़ (692 हेक्टेयर) में फैला होगा। बिजनेस डिस्ट्रिक्ट 1000 एकड़ में फैला होगा, जबकि 710 एकड़ भविष्य के विस्तार के लिए आरक्षित है। नवीन नागपुर को प्लग-एंड-प्ले मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिसमें एकीकृत भूमिगत यूटिलिटी टनल, एक डिस्ट्रिक्ट कूलिंग सिस्टम, स्वचालित कचरा संग्रह और एक सेग्रीगेशन प्लांट सहित आधुनिक बुनियादी ढांचा होगा।

SEPTEMBER 09, 2025 2:07 PM IST

Stock Market Live Update: LTIMINDTREE को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए OKQ8 नेLTIMINDTREE को चुना

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए OKQ8 नेLTIMINDTREE को चुना है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए OKQ8 ने LTIMINDTREE को चुना है। LTIMINDTREE और OKQ8 के बीच मल्टी मिलियन डॉलर की पार्टनरशिप हुईहै।

SEPTEMBER 09, 2025 2:00 PM IST

SBI LIFE: न्यू बिजनेस प्रीमियम 23% बढ़ा

न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 23% बढ़ा है। हालांकि कुल APE 0.2% घटा है। जबकि रिटेल APE 4% घटा है।

SEPTEMBER 09, 2025 1:38 PM IST

Stock Market Live Update: Navin Fluorine पर जेफरीज की राय

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने नवीन फ्लोरीन की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹6,025 पर फिक्स किया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि अपने स्पेशल्टी केमिकल्स सेगमेंट के तहत नवीन फ्लोरीन ने तीन नए मॉलिक्यूल्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ) वर्टिकल में भी एक नए मॉलिक्यूल की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इनके अलावा कंपनी के लिए एक अहम पॉजिटिव ये है कि अमेरिका से मजबूत मांग और चीन से सीमित निर्यात के चलते आर-32 रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। साथ ही सैमसंग के साथ हाल ही में हुए डेटा सेंटर कूलिंग कॉन्ट्रैक्ट से भी कंपनी के लिए ग्रोथ के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

SEPTEMBER 09, 2025 1:33 PM IST

Stock Market Live Update:जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 3 महीनों में सबसे ज़्यादा चढ़े

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का भाव 12.35 रुपये या 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ 313.35 रुपये पर था। इसने 313.80 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 300.50 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.25 फीसदी या 0.75 रुपये की बढ़त के साथ 301.00 रुपये पर बंद हुआ था।

इस शेयर ने क्रमशः 27 सितंबर, 2024 और 18 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 355.30 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 218.10 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.81 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 43.67 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 09, 2025 1:11 PM IST

Stock Market Live Update: न्यूज एज शेयरों में मुनाफावसूली

न्यू एज कंपनियों में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला। पेटीएम ढ़ाई परसेंट की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना । साथ ही डेल्हीवरी, नायिका और इटरनल में भी 1-2 परसेंट की गिरावट देखने को मिली।

SEPTEMBER 09, 2025 1:02 PM IST

Stock Market Live Update:सोने की सुनहरी चमक!

MCX पर सोने ने लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बनाया। सोना 1 लाख 9 हजार 500 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा। चांदी का भाव भी 1 लाख 26 हजार के ऊपर कायम है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद और डॉलर में कमजोरी से कीमतों में उछाल आया।

SEPTEMBER 09, 2025 12:45 PM IST

Stock Market Live Update:UNICOMMERCE ESOLUTIONS ने DABUR के रिटेल ब्रांड NewU के साथ करार किया

DABUR के रिटेल ब्रांड NewU के साथ करार किया है। Omnichannel ऑपरेशंस के लिए करार किया है।

SEPTEMBER 09, 2025 12:43 PM IST

Stock Market Live Update: Waaree Renewable Technologies को 1252 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को 870 मेगावाट एसी/1218 मेगावाट पी ग्रिड से जुड़ी ग्राउंड माउंट सौर ऊर्जा परियोजना के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के निष्पादन के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्रदान किया गया है, जिसमें 33 केवी/400 केवी सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन कार्य शामिल हैं। परियोजना के दायरे में दो वर्षों की संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाएँ भी शामिल हैं। ऑर्डर का मूल्य लगभग 1,252.43 करोड़ रुपये है।

SEPTEMBER 09, 2025 12:26 PM IST

Stock Market Live Update: Arisinfra Solutions की शाखा ने बेंगलुरु में एक परियोजना शुरू की

कंपनी की सहायक कंपनी, एरिसयूनिटर्न आरई सॉल्यूशंस ने रियल एस्टेट डेवलपर वैष्णवी रेजिडेंसेज के साथ मिलकर बेंगलुरु में अर्श ग्रीन्स परियोजना शुरू की है। 2.06 लाख वर्ग फुट के कुल विकास क्षेत्र के साथ, इस परियोजना का सकल विकास मूल्य 200 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है।

SEPTEMBER 09, 2025 12:17 PM IST

Stock Market Live Update: आदित्य बिड़ला फैशन के शेयरों में 3% की तेजी

आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर मंगलवार को सुबह 10:13 बजे 91.52 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 2.99 प्रतिशत ज्यादा है और निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से एक है। जून 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए रेवेन्यू 1,831.46 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में यह 1,719.48 करोड़ रुपये था।

SEPTEMBER 09, 2025 12:11 PM IST

Stock Market Live Update: NHPC पर CLSA की राय

CLSA ने NHPC पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है । CLSA ने हाई कन्विक्शन के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। शेयर की चाल को अब तक कम आंका गया है। हाइड्रोपावर और न्यू एनर्जी में शेयर बढ़ रहा है। INDUS WATER TREATY एक बड़ा ट्रिगर है। अगले 4 साल में शेयर दोगुना हो सकता है।

SEPTEMBER 09, 2025 11:39 AM IST

Stock Market Live Update: JIO FINANCIAL ने Allianz के साथ मिलकर JV बनाई

Allianz के साथ मिलकर JV बनाई गई। Allianz Jio Reinsurance Ltd नाम से JV बनाई ।

SEPTEMBER 09, 2025 11:38 AM IST

Stock Market Live Update: TCS ने फ्रेंच और यूरोपीय संस्था CEA के साथ करार

फ्रेंच और यूरोपीय संस्था CEA के साथ करार किया। फ्रांस में AI रिसर्च और इनोवेशन के लिए करार किया।

SEPTEMBER 09, 2025 11:32 AM IST

Stock Market Live Update: 700 करोड़ के ऑर्डर के बाद RailTel Corporation of India में 6% तक की तेजी

RailTel Corporation of India Limited के शेयरों में मंगलवार को सुबह ट्रेडिंग के दौरान लगभग 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई. कंपनी के शेयरों में यह तेजी बिहार राज्य के शिक्षा परियोजना परिषद (BEPС) से कई बड़े ऑर्डर जीतने की खबरों के बाद आई है। RailTel ने बिहार के सरकारी माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की आपूर्ति, इंस्टॉलेशन और प्रोक्योरमेंट के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से लगभग 262 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है।

SEPTEMBER 09, 2025 11:30 AM IST

Stock Market Live Update: Supreme Power Equipment को 10.02 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला

कंपनी को कर्नाटक की एक प्रतिष्ठित बिजली कंपनी से 10.02 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। हालाँकि, मेक्सिको (उत्तरी अमेरिकी बाजार) से 9 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति के लिए जुलाई 2025 में प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर रद्द कर दिया गया है।सुप्रीम पावर इक्विपमेंट का शेयर 2.00 रुपये या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 199.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर ने क्रमशः 27 सितंबर, 2024 और 18 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 294.10 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 100.00 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 32.34 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 99 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 09, 2025 11:22 AM IST

Stock Market Live Update: Usha Martin के शेयरों में उछाल

Susmita Jhawar द्वारा 5 सितंबर, 2025 को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से 11,697 इक्विटी शेयर खरीदने के बाद Usha Martin के शेयर में थोड़ी तेजी देखी गई। इस अधिग्रहण से उनकी कुल हिस्सेदारी 16,75,000 शेयर हो गई है, जो कंपनी की इक्विटी कैपिटल का 0.55 प्रतिशत है। इस अधिग्रहण से पहले, Susmita Jhawar के पास 16,63,303 शेयर थे, जो Usha Martin की इक्विटी कैपिटल का 0.55 प्रतिशत था। हालिया ट्रांजैक्शन के परिणामस्वरूप कंपनी की कुल जारी कैपिटल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो 16,75,000 शेयर पर बनी हुई है।

SEPTEMBER 09, 2025 11:02 AM IST

Stock Market Live Update:ESAF Small Finance Bank ने ESOP 2019 के तहत अलॉट किए 2,532 इक्विटी शेयर

ESAF Small Finance Bank ने 9 सितंबर, 2025 को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, अपने एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2019 के तहत 2,532 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।एक्सरसाइज भाव ₹15.51 प्रति शेयर है, जिसमें ₹5.51 प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है।

SEPTEMBER 09, 2025 10:43 AM IST

Stock Market Live Update: Quick Heal Technologies का शेयर 9% उछला

क्विक हील टेक्नोलॉजीज का शेयर 28.90 रुपये या 9.86 फीसदी की बढ़त के साथ 322.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 11 अक्टूबर, 2024 और 7 मई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 825.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 252.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 61.01 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 27.78 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 09, 2025 10:19 AM IST

Stock Market Live Update: Goel Construction को मिला 15.02% का लिस्टिंग गेन

गोएल कंस्ट्रक्शन के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 124 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹263.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹302.50 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 15.02% का लिस्टिंग गेन (Goel Construction Listing Gain) मिला।

SEPTEMBER 09, 2025 10:17 AM IST

Stock Market Live Update: ब्लॉक डील के बाद टूटा VOLTAMP

ब्लॉक डील के बाद VOLTAMP का शेयर 3 परसेंट टूटा है। ब्लॉक में 8 इक्वीटीज ने हाथ बदले। सूत्रों के मुताबिक प्रोमोटर कुंजल पटेल ने करीब 7% हिस्सा बेचा है।

SEPTEMBER 09, 2025 10:13 AM IST

Stock Market Live Update: अमंता हेल्थकेयर का शेयर ₹135 पर लिस्ट हुआ

अमंता हेल्थकेयर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 82 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹126 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹134.00 और NSE पर ₹135.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 7% का लिस्टिंग गेन (Amanta Healthcare Listing Gain) मिला।

SEPTEMBER 09, 2025 10:07 AM IST

Stock Market Live Update: एक्शन कंस्ट्रक्शन में FULL एक्शन

इंसेंटिव के एलान की खबर से एक्शन कंस्ट्रक्शन करीब 5% चला। CONSTRUCTION EQUIPMENT सेक्टर के लिए सरकार स्कीम ला सकती है। सूत्रों के मुताबिक 13000 से 16000 करोड़ का INCENTIVE संभव है।

SEPTEMBER 09, 2025 10:06 AM IST

Stock Market Live Update: IT शेयरों में जोरदार खरीदारी

इंफोसिस के बायबैक से पूरे IT में जोश रहा। इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा चढ़ा। वहीं आज का बिग स्टॉक इंफोसिस निफ्टी का टॉप गेनर बना। साथ ही दूसरे IT शेयरों में जोरदार खरीदारी कायम रहा।

SEPTEMBER 09, 2025 10:03 AM IST

Stock Market Live Update: Housing & Urban Development Corporation ने NMRDA के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

हुडको ने नागपुर महानगर क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण, आवास और बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए पाँच वर्षों की अवधि में 11,300 करोड़ रुपये तक की धनराशि उपलब्ध कराने हेतु महाराष्ट्र के नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

SEPTEMBER 09, 2025 9:56 AM IST

Stock Market Live Update: Shivalik Rasayan के शेयर की कीमत में तीन दिनों की गिरावट थमी

Shivalik Rasayan का शेयर 40.35 रुपये या 9.13 फीसदी की बढ़त के साथ 482.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 16 दिसंबर, 2024 और 8 सितंबर, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 873.60 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 440.10 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 44.77 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 9.63 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 09, 2025 9:36 AM IST

Stock Market Live Update: Precision Camshafts के शेयर की कीमत में 8वें दिन भी बढ़ोतरी जारी

Precision Camshafts का शेयर 19.15 रुपये या 8.70 फीसदी की बढ़त के साथ 239.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इसने 241 रुपये का उच्चतम और 226.20 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 11 दिसंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 382.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 140.50 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 37.42 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 70.21 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 09, 2025 9:19 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 323 अंक चढ़ा,निफ्टी 24850 के ऊपर

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 280.18 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 81,047.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24,843.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 09, 2025 9:03 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 294.12 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 81,033.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 24,821.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 09, 2025 8:58 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 24,850-24,900 (ऑप्शन जोन, कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,900-25,000 (सीरीज का हाई) पर है। पहला सपोर्ट 24,700-24,750 पर है। बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 24,700-24,750 पर है इसके लिए SL 24,650 पर लगाए। 24,850-24,900 फेल हो तो बेचें है और इसके लिए SL 24,950 पर लगाए।

SEPTEMBER 09, 2025 8:40 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की राय

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने 20-दिवसीय EMA (24,738) पार कर लिया है, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। अब रेजिस्टेंस 24,900 पर है, जिसके ऊपर शॉर्ट कवरिंग तेजी से हो सकती है। हालांकि, 24,620 से नीचे गिरावट आती है तो डाउनट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है और इंडेक्स 24,500 तक खिसक सकता है।

SEPTEMBER 09, 2025 8:39 AM IST

Stock Market Live Update:सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन की राय

सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने कहा कि निफ्टी एक बार फिर 100-DMA (24,800 के करीब) के ऊपर टिक नहीं पाया। नीचे की ओर सपोर्ट 24,710 और फिर 24,620 पर है। बाजार इस हफ्ते की एक्सपायरी से पहले 24,600–24,950 के दायरे में रह सकता है। लेकिन अगर 25,000 के ऊपर ब्रेकआउट मिलता है तो निफ्टी 25,300 से लेकर 25,500 तक जा सकता है।

SEPTEMBER 09, 2025 8:20 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC सिक्योरिटीज के नगराज शेट्टी की राय

HDFC सिक्योरिटीज के नगराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का व्यापक ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन 24,900–25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगले 1–2 सत्रों में थोड़ी और कंसॉलिडेशन या हल्की कमजोरी देखी जा सकती है। उनका कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,620 पर है, जबकि 25,000 के ऊपर मजबूती से निकलने पर नई खरीदारी देखने को मिलेगी।

SEPTEMBER 09, 2025 8:18 AM IST

Global Market Cues: रूस पर लगेंगे नए प्रतिबंध?

रूस पर EU नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। रूसी बैंक, कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। रूसी पेमेंट सिस्टम पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। क्रेडिट कार्ड सिस्टम, क्रिप्टो एक्सचेंज पर प्रतिबंध संभव है। अमेरिका और EU मिलकर प्रतिबंध लगा सकते हैं। EU के प्रतिनिधि इस हफ्ते अमेरिका का दौरा करेंगे।

SEPTEMBER 09, 2025 8:18 AM IST

Global Market Cues: फ्रांस में राजनीतिक संकट

फ्रांस में राजनीतिक अनिश्चितता हावी है, जहां प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हारने की आशंका है। फ्रांस्वा बायरू ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। संसद में विश्वास मत हारने के बाद इस्तीफा देंगे। बीते 12 महीने दूसरी बार फ्रांस में सरकार गिरी। बायरू को 364 में सिर्फ 194 वोट ही मिले है।

SEPTEMBER 09, 2025 8:05 AM IST

Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका की बाजार पर राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों, घरेलू नीतिगत सुधारों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर पॉजिटिव बयानों से बाजार को सपोर्ट मिला। निफ्टी ऑटो में GST काउंसिल के वाहनों पर टैक्स कम करने के फैसले के बाद 3.3% की मजबूत उछाल आई। ग्लोबल ट्रेड टेंशन और कमजोर अमेरिकी GDP डेटा के बीच निवेशक फेड के ब्याज दर फैसले पर नजर रखे हुए हैं।GST कटौती और फेड की संभावित दर कटौती से बाजार पॉजिटिव रह सकता है।

SEPTEMBER 09, 2025 7:59 AM IST

Stock Market Live Update: ग्लोबल बाजारों से संकेत

अमेरिकी बाजार में S&P 500 और नैस्डैक में सोमवार को बढ़त देखी गई। हालिया नौकरी डेटा के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी। शुक्रवार को आए नॉन-फार्म पेरोल डेटा ने कमजोर अमेरिकी नौकरी बाजार की पुष्टि की। इससे आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ी। CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के अनुसार, 25 बेसिस पॉइंट कटौती की संभावना 88% है, जबकि 50 बेसिस पॉइंट की बड़ी कटौती की भी उम्मीद है।

SEPTEMBER 09, 2025 7:57 AM IST

Stock Market Live Update:RailTel को मिला बड़ा ऑर्डर

RailTel Corporation of India को स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (Spd) बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (Bepc) से सरकारी मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, सप्लाई और इंस्टॉलेशन का ऑर्डर मिला है। लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) के अनुसार, इस ऑर्डर का अनुमानित आकार ₹262.14 करोड़ है।

SEPTEMBER 09, 2025 7:55 AM IST

Stock Market Live Update:वोल्टएंप में आज ब्लॉक डील संभव

Voltamp में आज ब्लॉक डील हो सकती है। प्रोमोटर कुंजल पेटल करीब 7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं । फ्लोर प्राइस 7600 रुपये तय किया गया है ।

SEPTEMBER 09, 2025 7:54 AM IST

Stock Market Live Update:शेयर बायबैक करेगा इंफोसिस

इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारी शुरु है। कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर को बायबैक पर विचार करेगा। इसके पहले 2022 में 1850 के भाव पर बायबैक आया था।

SEPTEMBER 09, 2025 7:53 AM IST

Stock Market Live Update:सोने चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी

सोने चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3630 डॉलर के पार निकला जबकि MCX पर भी रिकॉर्ड 1.08 लाख के पार निकला है। वहीं चांदी COMEX पर 41 डॉलर के पार निकला। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद से कीमतों में उछाल आया।

SEPTEMBER 09, 2025 7:53 AM IST

Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली हुई, लेकिन वायदा में थोड़ी कवरिंग देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 प्वाइंट की बढ़त दिखा रहा है।वहीं एशिया में जापान का निक्केई नए शिखर पर पहुंचा। इधर ब्याज दरों में दो से ज्यादा कटौती की उम्मीद से अमेरिकी INDICES में भी कल मजबूती दिखी।

SEPTEMBER 09, 2025 7:52 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।