Astonea Labs IPO Listing: कॉन्ट्रैक्ट पर फार्मा और कॉस्मिटेक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली एस्टोनिया लैब्स के शेयरों की आज BSE SME पर डेढ़ फीसदी से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी मिला-जुला रिस्पांस मिला था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया था। आईपीओ के तहत 135 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 137.45 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 1.81 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Astonea Labs Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 140.00 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते टूटकर यह 135.00 रुपये पर आ गया। दिन के आखिरी में यह 137.00 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.48 फीसदी मुनाफे में हैं।