Stock Market Holidays on Diwali: शेयर बाजार वैसे तो हर शनिवार और रविवार बंद रहते हैं। लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है। दिवाली उनमें से एक है। इस त्योहार पर देश के अन्य एस्टेबिलिशमेंट्स की तरह BSE और NSE पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी। हालांकि मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर शेयर बाजार ओपन होगा। दिवाली की छुट्टियों के चलते 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार 4 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की तारीख हैं...