Get App

Stock Market Holidays in Diwali Week: दिवाली वाले हफ्ते में शेयर बाजार 4 दिन बंद, मुहूर्त ट्रेडिंग का क्या है दिन और टाइम

Diwali Stock Market Holidays: दिवाली पर NSE और BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है। निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 7:24 AM
Stock Market Holidays in Diwali Week: दिवाली वाले हफ्ते में शेयर बाजार 4 दिन बंद, मुहूर्त ट्रेडिंग का क्या है दिन और टाइम
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर शेयर बाजार ओपन होगा।

Stock Market Holidays on Diwali: शेयर बाजार वैसे तो हर शनिवार और रविवार बंद रहते हैं। लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है। दिवाली उनमें से एक है। इस त्योहार पर देश के अन्य एस्टेबिलिशमेंट्स की तरह BSE और NSE पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी। हालांकि मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर शेयर बाजार ओपन होगा। दिवाली की छुट्टियों के चलते 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार 4 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की तारीख हैं...

21 अक्टूबर: मंगलवार- दिवाली/लक्ष्मी पूजन

22 अक्टूबर: बुधवार- दिवाली बलिप्रतिपदा।

25 अक्टूबर: शनिवार

26 अक्टूबर: रविवार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें