Diwali Stock Picks 2025 : दिवाली के दिन बुल्स ने बाजार में धमाल मचा रखा है। आज लगातार दूसरे दिन बैंक निफ्टी ने नया शिखर बनाया है। इंट्राडे में निफ्टी 25900 के पार निकलता दिखा है। हालांकि उसके बाद इसमें हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। आज PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है। ये इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। साथ ही तेल-गैस और IT शेयरों में रौनक है। लेकिन मेटल, FMCG और रियल्टी पर हल्का दबाव नजर आ रहा है।
