Get App

Diwali Stock Picks 2025 : दिवाली पर समीर अरोड़ा के समृद्धि मंत्र, ट्रैवल और होटल सेक्टर में हो सकती है अच्छी कमाई

Diwali Stock Picks : दिवाली सेलिब्रेशन और कमाई वाले सेक्टर्स-शेयर्स पर बातचीत करते हुए Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने कहा कि GST कट से बाजार का मूड सुधरा है। US ट्र्रेड डील को लेकर भी पॉजिटिव बातें कही जा रही है। बाजार के लिए मौजूदा समय अच्छा समय है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 11:58 AM
Diwali Stock Picks 2025 : दिवाली पर समीर अरोड़ा के समृद्धि मंत्र, ट्रैवल और होटल सेक्टर में हो सकती है अच्छी कमाई
Market cues : राहुल सिंह ने कहा कि आगे हमें BFSI,कंज्यूमर, सीमेंट और कुछ हद तक कमोडिटीज जैसे सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है

Diwali Stock Picks 2025 : दिवाली के दिन बुल्स ने बाजार में धमाल मचा रखा है। आज लगातार दूसरे दिन बैंक निफ्टी ने नया शिखर बनाया है। इंट्राडे में निफ्टी 25900 के पार निकलता दिखा है। हालांकि उसके बाद इसमें हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। आज PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है। ये इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। साथ ही तेल-गैस और IT शेयरों में रौनक है। लेकिन मेटल, FMCG और रियल्टी पर हल्का दबाव नजर आ रहा है।

बाजार के लिए मौजूदा समय अच्छा

ऐसे माहौल में दिवाली सेलिब्रेशन और कमाई वाले सेक्टर्स-शेयर्स पर बातचीत करते हुए Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने कहा कि GST कट से बाजार का मूड सुधरा है। US ट्र्रेड डील को लेकर भी पॉजिटिव बातें कही जा रही है। बाजार के लिए मौजूदा समय अच्छा समय है। इस समय ग्लोबल फंड में 5 फीसदी हिस्सा गोल्ड का है। इक्विटी इनवेस्टर US के बाहर पैसे डाल रहे हैं। इक्विटी इनवेस्टर्स US में निवेश घटाकर दूसरे देशों में भी पैसे डाल रहे हैं।

ट्रैवल और होटल सेक्टर में ग्रोथ दिखना संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें