AU Small Finance Bank Share Price: 20 अक्टूबर के कारोबार में AU Small Finance Bank के शेयरों में इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए जिसके चलते स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है।
बता दें कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफे में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 342.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 278.5 करोड़ रुपये पर रहा था।
सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी की बढ़त के साथ 1,083.3 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 753.1 करोड़ रुपये पर रही थी।
दूसरी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.96 फीसदी से घटकर 1.90 फीसदी पर आ गया है। जबकि नेट एनपीए 0.56 फीसदी से घटकर 0.56 फीसदी पर रहा है।
दूसरी तिमाही में बैंक का NIM 6 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी पर पहुंच गया है जबकि तिमाही आधार पर 5.9 फीसदी पर रहा है।
स्टॉक पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने buy रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 700 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक के अर्निंग ग्रोथ में 25 फीसदी की बढ़त संभव है।
वहीं एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुईस और मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर एक दूसरे विपरीत राय दी है। क्रेडिट सुईस ने इस स्टॉक को underperform रेटिंग दी है और इसके लिए 530 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक को overweight रेटिंग देते हुए 875 रुपये का टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। आगे बैंक में मजबूती संभव है। आनेवाले 2-3 सालों में बैंक के अर्निंग में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो 12.35 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 27.05 रुपये यानी 4.31 फीसदी की गिरावट के साथ 599 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 619.95 रुपये पर है जबकि दिन का लो 585.00 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 732.98 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 462.50 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।