वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है। निफ्टी 17 हजार 500 के नीचे फिसला है। वहीं निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। इस बीच डॉलर के सामने रुपया भी पस्त हो गया है। आज फिर रिकॉर्ड निचले स्तरों पर रुपया खुला है। एक डॉलर का भाव 83 रुपए के पार के निकला है।
बाजार को संभालने के लिए टेक शेयर आगे आए है। निफ्टी IT इंडेक्स आधा परसेंट चढ़ा है। TCS, WIPRO, HCL TECH जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ITC, एशियन पेंट और टाटा कंज्यूमर समेत निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज आएंगे। ITC का मुनाफा 18% बढ़ सकता है और मार्जिन में भी सुधार संभव है। वहीं एशियन पेंट्स के PROFIT में 78% की ग्रोथ मुमकिन है।
कल के कारोबार की बात करें तो मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच कल यानी 19 अक्टूबर को भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कल सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ।
कल के कारोबार में PVR, BLS International Services, RPG Life Sciences में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। PVR 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,781 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं BLS International Services 5 फीसदी की तेजी के साथ 323 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह RPG Life Sciences 4 फीसदी की बढ़त के साथ 855.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है। आनंदराठी के एस पटेल की सलाह
BLS International Services- मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में 325-345 रुपये के स्तर पर मुनाफावसूली करें। इस स्टॉक में मौजूदा स्तर पर नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी।
PVR- निवेश इस स्टॉक में 1,740 रुपये के स्तर पर थोड़ी खरीदारी कर सकते है। इस स्टॉक में 1690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। आगे इसमें 1900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
RPG Life Sciences- मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में 870-925 रुपये के स्तर पर मुनाफावसूली करें। इस स्टॉक में मौजूदा स्तर पर नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।