Voltas Stocks: वोल्टास को कमर्शियल एसी सेगमेंट से ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यह सेगमेंट कंपनी के लिए ग्रोथ का इंजन बन सकता है। कंपनी ने रेट्रोफिट डिमांड, पार्टनरशिप और 150 शहरों में पहुंच के जरिए अगले 2-3 तीन सालों में 15-20 फीसदी ग्रोथ का टारगेट तय किया है। फिलहार कमर्शियल रेफ्रिजरेशन और एयर कूलर्स के लिए चैलेंज दिख रहा है