Stocks to Watch: बुधवार, 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में 13 कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेंगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट और घोषणाएं आई हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।
Stocks to Watch: बुधवार, 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में 13 कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेंगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट और घोषणाएं आई हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।
Indian Overseas Bank
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) के टारगेट और नियमों का पालन न करने के लिए ₹31.8 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंक को दिए गए नोटिस और जांच के बाद लगाया गया।
Lupin Ltd
फार्मा कंपनी को US FDA से अपनी generic Rivaroxaban oral suspension (1 mg/mL) की मंजूरी मिल गई है। यह बच्चों में VTE (Venous Thromboembolism) के इलाज और दोबारा होने के जोखिम को कम करने में इस्तेमाल होगी।
Adani Total Gas
अदाणी टोटल गैस के CFO पराग पारीख ने 30 सितंबर से अपना इस्तीफा दे दिया।
Oil India और GAIL India
OIL इंडिया और GAIL इंडिया ने प्राकृतिक गैस में सहयोग बढ़ाने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मकसद भारत में साफ-सुथरी ऊर्जा की पहुंच बढ़ाना है।
ICICI Lombard General Insurance
ICICI Lombard को एडिशनल कमिशनर, CGST & सेंट्रल एक्साइज पालघर से जुलाई 2017-मार्च 2022 तक की अवधि के लिए ₹1,901 करोड़ का GST ऑर्डर मिला है। इसमें ब्याज शामिल है। यह को-इंश्योरेंस प्रीमियम और री-इंश्योरेंस कमिशन पर लागू है।
The New India Assurance
कंपनी को कॉइनश्योरेंस प्रीमियम और रीइंश्योरेंस कमिशन पर ₹2,379 करोड़ का GST टैक्स डिमांड मिला है। कंपनी इसे चुनौती देने की तैयारी कर रही है।
RITES Ltd
सरकारी कंपनी ने UAE में Etihad Rail और उसकी सहायक कंपनी NICC LLC के साथ मोबिलिटी सेक्टर में सहयोग बढ़ाने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता आगू धाबी में ग्लोबल रेल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एग्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ।
Atlantaa Ltd
अटलांटा लिमिटेड ने IRCON इंटरनेशनल के साथ महाराष्ट्र में Bhandara-Gadchiroli Expressway के 34.8 किमी हिस्से के निर्माण के लिए ₹2,485 करोड़ + GST का सब-कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
LG Balakrishnan & Bros Ltd
कंपनी के कुछ IT सिस्टम्स पर मैलवेयर अटैक का असर पड़ा, लेकिन संचालन सुरक्षित है और प्रभावित नहीं हुआ। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और रोकथाम के उपाय लागू किए गए हैं।
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया कि उसे नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) से क्रेडिट गारंटी फंड फॉर मैक्रो यूनिट्स (CGFMU) Scheme के तहत ₹313.89 करोड़ हासिल हुए हैं। यह बैंक का 2023-24 बेस ईयर का पहला इंटरिम क्लेम था। बैंक ने स्पष्ट किया कि यह क्लेम सामान्य कारोबारी प्रक्रिया का हिस्सा है।
Union Bank
अशीष पांडे ने मंगलवार को सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पदभार संभाल लिया है।
Ola Electric
भाविश अग्रवाल की मालिकाना हक वाली Ola इलेक्ट्रिक की सब्सिडियरी OLA Cell को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करके 880 करोड़ रुपये जुटाएगी।
HUDCO
सरकारी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HUDCO ने पहली छमाही में 92,710 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी। इसका Q2 में लोन डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 43.6% बढ़कर 13,026 करोड़ रुपये हो गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।