Jain Resource Recycling Listing: रिसाइक्लिंग सेक्टर की कंपनी जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग की 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। शेयर BSE पर 14.33 प्रतिशत बढ़त के साथ 265.25 रुपये और NSE पर 14.24 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 265.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 232 रुपये प्रति शेयर था। बाद में शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत बढ़त के साथ BSE पर 318.25 रुपये और NSE पर 318.06 रुपये पर सेटल हुआ। इसके साथ ही अपर सर्किट हिट हुआ।
कंपनी नॉन फैरस मेटल प्रोडक्ट्स की रिसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग में है। इसके पोर्टफोलियो में लेड और लेड अलॉय सिल्ली, कॉपर और कॉपर अलॉय सिल्ली, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम अलॉय शामिल हैं।
कंपनी का 1250 करोड़ रुपये का IPO 16.76 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 26.67 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.59 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IPO में 500 करोड़ रुपये के 2.16 करोड़ नए शेयर जारी हुए थे। साथ ही 750 करोड़ रुपये के 3.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा था।
जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 60 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7,162.15 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,484.84 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 223.29 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 163.83 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 919.92 करोड़ रुपये की उधारी थी। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को कुछ हद तक चुकाने के लिए करेगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।