Big breaking : सुप्रीम कोर्ट ने AGR मामले में पुनर्विचार की अनुमति दी ,सरकार भी तैयार, 9% भागे Vodafone Idea के शेयर

AGR dues case in SC : प्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि कोई कारण नहीं कि इस मुद्दे पर सरकार दोबारा विचार न करे। सरकार विचार करे तो रोकने का कोई कारण नहीं है। ये पूरा मामला पॉलिसी से जुड़ा है। VODAFONE केस पॉलिसी से जुड़ा मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एजीआर मुद्दे पर पुनर्विचार की अनुमति दे दी है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea news : सॉलिसिटर जनरल ने भी कहा है कि VI के उठाए मुद्दों पर सरकार विचार को तैयार है

AGR dues case in SC : वोडाफोन AGR बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। AGR मामले में फिर से विचार संभव है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि परिस्थितियों में बड़ा बदलाव हुआ है। सॉलिसिटर जनरल ने ये भी कहा है VI के पास 20 करोड़ ग्राहक हैं। सरकार ने भी कंपनी में निवेश किया है। वोडाफोन-आइडिया (V1) मामले पर सरकार विचार को तैयार है। सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाए की पुनर्गणना नहीं करने का प्रस्ताव रखा है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि कोर्ट के सहमति से इसे लागू कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि कोई कारण नहीं कि इस मुद्दे पर सरकार दोबारा विचार न करे। सरकार विचार करे तो रोकने का कोई कारण नहीं है। ये पूरा मामला पॉलिसी से जुड़ा है। VODAFONE केस पॉलिसी से जुड़ा मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एजीआर मुद्दे पर पुनर्विचार की अनुमति दे दी है। उसने कहा है कि AGR मामले में सरकार फिर विचार कर सकती है। इस बीच सॉलिसिटर जनरल ने भी कहा है कि VI के उठाए मुद्दों पर सरकार विचार को तैयार है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, "मामले की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने कंपनी में पर्याप्त इक्विटी डाली है और इसका 20 करोड़ ग्राहकों पर सीधा असर होगा, हमें केंद्र द्वारा इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने और उचित कदम उठाने में कोई समस्या नहीं दिखती है।"


इस खबर के चलते Vodafone Idea (VI) 0.93 रुपए यानी 9.67 फीसदी की बढ़त के साथ 10.25 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 10.57 रुपए है।

जानें कैसी रही शेयर की चाल

आज का इसका दिन का हाई 10.57 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 10.57 रुपए और 52 वीक लो 9.28 रुपए है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,127,581,968 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 109,643 करोड़ रुपए है।

1 हफ्ते में ये शेयर 12.98 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 24.94 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, 3 महीने में ये शेयर 39.86 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 26.57 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में ये 31.46 फीसदी और तीन साल में 17.09 फीसदी भागा है।

दूसरे टेलीकॉम शेयर भी जोश में

इसका खबर का असर दूसरे टेलीकॉम शेयरों पर भी देखने को मिला है। 27 अक्टूबर को इंडस टावर और भारती एयरटेल के शेयर 5 फीसदी और लगभग 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

Market trend : अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर निफ्टी 25900 के पार, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।