Market trend : अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर निफ्टी 25900 के पार, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : निफ्टी के 25,950 से ऊपर जाने से 26,200-26,400 की ओर तेज़ी से उछाल आ सकता है। जबकि, 25600 की ओर गिरावट से नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ने की संभावना है। बाजार के स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो पता चलता है कि 25,660 का पिछला हाई अब मज़बूत सपोर्ट का काम कर रहा है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
Market cues: बाजार जानकारों का अनुमान है कि आगे चलकर निफ्टी 25,500-26,000 के दायरे में स्थिर रहेगा। डेरिवेटिव सेगमेंट में,ऑप्शंस ओपन इंटरेस्ट सेटअप इंडेक्स के लिए निकट-अवधि के दायरे को और मजबूत करता है

Market mood : अच्छे ग्लोबल संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी के चलते,निफ्टी में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25,700-25,660 के अपने अहम सपोर्ट से ऊपर मज़बूती से टिका हुआ है, जिसमें 25,830 एक इंट्राडे पिवट के रूप में काम कर रहा है और 25,950 का स्तर एक अहम ब्रेकआउट लेवल के रूप में उभरा है। 11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 632.9 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 84,844.80 पर और निफ्टी 183.00 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 25,979.05 पर नजर आ रहा था। इस समय लगभग 1922 शेयरों में तेजी, 1696 शेयरों में गिरावट और 179 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था।

27 अक्तूबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर का कहना है कि निफ्टी के 25,950 से ऊपर जाने से 26,200-26,400 की ओर तेज़ी से उछाल आ सकता है। जबकि, 25600 की ओर गिरावट से नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ने की संभावना है। बाजार के स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो पता चलता है कि 25,660 का पिछला हाई अब मज़बूत सपोर्ट का काम कर रहा है,जिससे मार्केट का ब्रॉडर सेटअप बुलिश बना हुआ है।


हालांकि, कुछ बाजार जानकारों का अनुमान है कि आगे चलकर निफ्टी 25,500-26,000 के दायरे में स्थिर रहेगा। डेरिवेटिव सेगमेंट में,ऑप्शंस ओपन इंटरेस्ट (OI) सेटअप इंडेक्स के लिए निकट-अवधि के दायरे को और मजबूत करता है।

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,000 स्ट्राइक हाइएस्ट कॉल ओपन इंटरेस्ट के रूप में उभरा है, जो एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन को दर्शाता है जहां कॉल राइटर सक्रिय रूप से अपनी पोजीशनों का बचाव कर रहे हैं। नीचे की ओर, 25,500 की स्ट्राइक पर हाइएस्ट पुट ओपन इंटरेस्ट है जो इस स्तर पर मजबूत सपोर्ट का संकेत है क्योंकि पुट राइटरों ने पोजीशन जोड़ना जारी रखा है जो इस जोन से ऊपर जाने की बाजार की क्षमता में भरोसे को दिखाता है।

 

Trading Plan: क्या कंसोलीडेशन के बीच Nifty 25900 के ऊपर टिका रह पाएगा, Bank Nifty 57600 के बचाए रख पाएगा?

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।