RBI MPC Meeting Highlights 2025 : भारतीय रिज़र्व बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) 29 सितंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक के अंत में आज बुधवार, 1 अक्टूबर को अपने अक्टूबर के नीतिगत फैसलों की घोषणा करेगी। बाज़ार और एनालिस्ट्स का पहले से ही मानना थी कि आरबीआई बैंक रेपो रेट को 5.50 फीसदी पर बनाए रखेगा और तटस्थ रुख बरकार रखेगा रखेगा।आरबीआई ने अनुमान के मुताबिक ही ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
RBI ने रेपो रेट 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। SDF रेट भी 5.25 फीसदी पर और MSF रेट 5.75 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। MPC का रुख भी'NEUTRAL' पर बरकरार रखा गया है।
आरबीआई गवर्नर ने MPC के फैसलों का एलान करते हुए कहा कि ग्लोबल इकोनॉमिक की स्थिति में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। अच्छे मॉनसून से भारत की इकोनॉमी मजबूत है। GST में बदलाव से रिटेल महंगाई में कमी आएगी। टैरिफ से एक्सपोर्ट में नरमी संभव है।
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2026 के लिए रिटेल महंगाई दर अनुमान घटाया गया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 का रिटेल महंगाई अनुमान 3.1 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा, "हाल के महीनों में ओवरऑल महंगाई की स्थिति काफी अच्छी हो गई है। कोर महंगाई जून में 3.7 फीसदी से घटकर अगस्त में 3.1 फीसदी हो गई है,तथा हाल ही में इसमें और गिरावट आई है। ये घटाकर 2.6 फीसदी पर आ गई है।" उन्होंने आगे कहा कि महंगाई घटने का मुख्या कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आई तेज गिरावट रही है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों को नियंत्रित रखने में काफी अच्छी सफलता मिली है।