हैवेल्स (Havells) के दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 38 परसेंट लुढ़क गया है। जबकि कंपनी की मार्जिन भी आधी हुई है। सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 38% घटकर 187 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 262 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। लोअर ऑपरेटिंग इंकम की वजह से मुनाफा घटा। कंपनी की आय 13.6% बढ़कर 3,679.5 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 3,528 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आये। आज सुबह 9.29 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.84 प्रतिशत या 35.50 रुपये गिरकर 1213.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1433.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1037.40 रुपये रहा है।
Jefferies की Havells पर राय
Jefferies ने Havells पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1340 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी बिक्री अनुमान के मुताबिक रही है। रियल एस्टेट अपसाइकल और इंफ्रा में डिमांड दिखने की वजह से बिक्री इन-लाइन बनी हुई है। हालांकि सालाना और तिमाही दोनों आधार पर EBITDA Margin अनुमान से कमजोर रही।
NAVIN FLUORINE पर ब्रोकरेज का नजरिया
JEFFERIES की NAVIN FLUORINE पर राय
JEFFERIES ने NAVIN FLUORINE पर होल्ड कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 4060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)