इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने बुधवार 19 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किये। बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। ब्याज आय में साढ़े 17 परसेंट का उछाल नजर आया। पिछली 10 तिमाहियों में अबकी बार बैंक के सबसे बेहतरीन आंकड़े देखने को मिले। बैंका मुनाफा 55 परसेंट बढ़ा। जबकि NET INTEREST MARGIN भी 9 तिमाहियों के ऊंचाई पर पहुंच गई।
MS की IndusInd Bank पर निवेश रणनीति
MS ने IndusInd Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि नतीजों में बैंक की मार्जिन में तिमाही आधार पर हायर रेट्स के बावजूद भी सुधार नजर आया है। इसका दूसरी तिमाही का मुनाफा हमारे अनुमान से 1 प्रतिशत ज्यादा रहा है। उन्होंने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए इसका लक्ष्य 1475 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि करेंट लेवल पर इसका वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहा है।
MACQUARIE ने INDUSIND BANK पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उनका कहना है कि इसका RoA Expansion से हम इम्प्रेस हो रहे हैं। इसकी एसेट क्वालिटी भी मजबूत हो रही है।
CS की IndusInd Bank पर निवेश रणनीति
CS ने IndusInd Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि इसका RoE Normalisation अनुमान के मुताबिक चल रहा है। इन्होंने इसका FY23/24/25 के लिए EPS अनुमान 1%/2%/2% बढ़ाया है। इसके साथ ही इस स्टॉक पर इनकी आउटपरफॉर्म रेटिंग है। इन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1280 रुपये से बढ़ाकर 1,400 रुपये तय किया है।
JPMorgan की IndusInd Bank पर निवेश रणनीति
JPMorgan ने IndusInd Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1250 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका NIM Expansion अन्य बैंकों की तुलना में कम रह सकता है।
CLSA की IndusInd Bank पर निवेश रणनीति
CLSA ने IndusInd Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर रेटिंग को घटाया है। उन्होंने इसकी रेटिंग घटाकर आउटपरफॉर्म कॉल दिया है। साथ ही इसका लक्ष्य 1400 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)